Page Loader
गूगल ने AI मॉडल के चलाने के लिए पेश किया ऐप, जानिए क्या मिलती है सुविधा 
गूगल ने AI एज गैलरी नामक ऐप पेश किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने AI मॉडल के चलाने के लिए पेश किया ऐप, जानिए क्या मिलती है सुविधा 

Jun 01, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

दिग्गज टेक गूगल ने चुपचाप एक ऐप जारी किया, जो यूजर्स को अपने फोन पर हगिंग फेस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल चलाने की सुविधा देता है। गूगल AI एज गैलरी नामक यह ऐप एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही iOS पर भी आएगा। यह यूजर्स को ऐसे मॉडल खोजने, डाउनलोड करने और चलाने की अनुमति देता है, जो इमेज बनाने, सवालों के जवाब देने, कोड लिखते और एडिट करते हैं।

सुविधा 

ऐप का क्या है फायदा?

दिग्गज टेक गूगल ने चुपचाप एक ऐप जारी किया, जो यूजर्स को अपने फोन पर हगिंग फेस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल चलाने की सुविधा देता है। गूगल AI एज गैलरी नामक यह ऐप एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही iOS पर भी आएगा। यह यूजर्स को ऐसे मॉडल खोजने, डाउनलोड करने और चलाने की अनुमति देता है, जो इमेज बनाने, सवालों के जवाब देने, कोड लिखते और एडिट करते हैं।

डाउनलोड 

कहां से डाउनलोड करें ऐप?

गूगल ने इस ऐप को प्रयोगात्मक अल्फा रिलीज बताया है, जिसे GitHub से डाउनलोड किया जा सकता है। होम स्क्रीन पर AI कार्यों और 'आस्क इमेज' और 'AI चैट' जैसी क्षमताओं के शॉर्टकट दिखाई देते हैं। किसी क्षमता पर टैप करने से कार्य के लिए उपयुक्त मॉडल की एक सूची खुल जाती है। ऐप की गैलरी एक 'प्रॉम्प्ट लैब' भी प्रदान करती है, जिसका उपयोग यूजर मॉडल द्वारा संचालित 'सिंगल-टर्न' कार्यों को शुरू करने के लिए कर सकते हैं।