Page Loader
अब गूगल ड्राइव के वीडियो देख सकेगा जेमिनी, जोड़ा गया नया फीचर
जेमिनी देख सकेगा अब गूगल ड्राइव के वीडियो

अब गूगल ड्राइव के वीडियो देख सकेगा जेमिनी, जोड़ा गया नया फीचर

May 30, 2025
09:09 am

क्या है खबर?

गूगल अपने जेमिनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। अब यह चैटबॉट गूगल ड्राइव में सेव वीडियो की जानकारी भी दे सकता है। पहले जेमिनी केवल दस्तावेजों और PDF का सारांश देता था, लेकिन अब यह वीडियो कंटेंट को भी समझकर उसका सार बताने में सक्षम हो गया है। यह बदलाव विशेष रूप से गूगल वर्कस्पेस और AI प्रीमियम ग्राहकों के लिए किया गया है।

खासियत

बिना वीडियो देखे मिल जाएगी पूरी जानकारी 

इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर बिना पूरा वीडियो देखे उसके मुख्य बिंदु जान सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, कोई यूजर मीटिंग रिकॉर्डिंग से जरूरी कार्यों की सूची निकलवा सकता है या किसी घोषणा वीडियो से प्रमुख अपडेट जान सकता है। इससे समय की बचत होगी और मैन्युअल रूप से नोट्स लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेमिनी चैटबॉट चैट इंटरफेस में यह सब सरलता से कर देगा।

अन्य

वीडियो डाटा और उपयोग की जानकारी भी मिलेगी 

गूगल ड्राइव का वीडियो प्लेयर अब यह भी दिखाएगा कि किसी वीडियो को कितनी बार खोला गया है। यह जानकारी वीडियो के विवरण पैनल के एनालिटिक्स सेक्शन में मिलेगी। इससे यूजर को समझने में मदद मिलेगी कि उनका वीडियो कितना देखा गया और कैसा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि, इससे पहले जो जुड़ाव डाटा की सुविधा थी, उसे गूगल बंद कर रहा है। यह नई सुविधा फिलहाल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है।