
स्विगी इंस्टामार्ट ने शुरू की 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवरी, जेप्टो और ब्लिंकिट को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
स्विगी इंस्टामार्ट ने अब स्मार्टफोन की 10 मिनट में डिलीवरी शुरू कर दी है।
यह सेवा देश के 10 शहरों में उपलब्ध है, जिससे ग्राहक ऐपल, सैमसंग, वनप्लस, रेडमी, मोटोरोला, ओप्पो, वीवो और रियलमी के स्मार्टफोन मिनटों में मंगवा सकते हैं।
आईफोन 16e, सैमसंग M35 और वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट जैसे नए मॉडल भी उपलब्ध हैं। तेज डिलीवरी के साथ स्विगी अब सिर्फ ग्रॉसरी ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी अपनी पकड़ बना रहा है।
शहर
किन शहरों में यह सुविधा मिलेगी?
स्विगी की यह सेवा फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, नोएडा, गुड़गांव, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में शुरू की गई है।
कंपनी इसे और भी शहरों तक ले जाने की योजना बना रही है। 10 मिनट में स्मार्टफोन मिलने की यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो जल्द से जल्द नया फोन खरीदना चाहते हैं।
इस कदम से क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के बीच प्रतिस्पर्धा और बढ़ सकती है।
फायदे
कैसे करें ऑर्डर और क्या हैं फायदे?
स्विगी ऐप या इंस्टामार्ट ऐप पर जाकर ग्राहक आसानी से स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं।
ऐप के 'गैजेट्स' सेक्शन में जाकर फोन चुनें और भुगतान करें। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 11,499 रुपये या उससे ज्यादा के ऑर्डर पर 5 प्रतिशत छूट (4,000 रुपये तक) मिलेगी।
इस नई सुविधा के जरिए लोग बिना वेटिंग के स्मार्टफोन खरीद सकेंगे और कुछ ही मिनटों में घर बैठे अपना नया फोन पा सकेंगे।