गूगल ड्राइव पर मिला ऑफलाइन मोड का सपोर्ट, अब बिना इंटरनेट मैनेज करें फाइल्स
गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा गूगल ड्राइव को अब ऑफलाइन मोड का सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने पर भी अपनी फाइल्स ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स गूगल ड्राइव में सेव अपनी PDFs, ऑफिस फाइल्स और इमेजेस ऑफलाइन ऐक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए फाइल्स को पहले ही मार्क करना होगा और इंटरनेट ना होने पर होने पर वे ब्राउजर में जाकर फाइल्स ऐक्सेस कर पाएंगे।
दो साल पहले शुरू की थी टेस्टिंग
गूगल ने नए ऑफलाइन मोड फीचर की टेस्टिंग दो साल पहले 2019 में शुरू की थी, जब यूजर्स को केवल नॉन-गूगल फाइल टाइप्स मार्क करने का विकल्प दिया गया था। इस तरह वेब पर गूगल ड्राइव इस्तेमाल कर रहे यूजर्स फाइल ऑफलाइन ऐक्सेस कर सकते थे। यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और अब यूजर्स PDFs, इमेजेस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट्स भी ऑफलाइन मोड के लिए सेलेक्ट और मार्क कर सकते हैं।
इंस्टॉल करनी होगी गूगल ड्राइव फॉर डेस्कटॉप ऐप
ऑफलाइन मोड इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने विंडोज PC या मैक में गूगल ड्राइव फॉर डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद वेब पर ड्राइव सेटिंग्स में जाकर 'ऑफलाइन' ऐक्सेस विकल्प को इनेबल करना होगा। ऐप सेटअप प्रक्रिया खत्म होने के बाद सपोर्टेड फाइल पर क्लिक करने पर यूजर्स को 'अवेलेबल ऑफलाइन' टॉगल दिखेगा। इसपर क्लिक करने के बाद फाइल को इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।
इन यूजर्स को मिलेगा नया ऑफलाइन मोड
गूगल ड्राइव में नया ऑफलाइन मोड फीचर सभी गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा क्लाउड आइडेंटिटी फ्री, क्लाउड आइडेंटिटी प्रीमियम और G-स्वीट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों को भी नया फीचर मिलेगा। कंपनी उन यूजर्स के लिए भी ऑफलाइन मोड रोलआउट कर रही है, जो पर्सनल अकाउंट्स इस्तेमाल करते हैं। बता दें, गूगल ड्राइव पर यूजर्स को 15GB फ्री क्लाउड स्पेस मिलता है और इससे ज्यादा की जरूरत होने पर भुगतान करना पड़ता है।
पुराने मोबाइल डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म
गूगल ने घोषणा की है कि पुराने एंड्रॉयड वर्जन्स पर काम करने वाले फोन्स में यूजर्स गूगल ड्राइव में लॉगिन नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने बताया है कि 27 सितंबर के बाद एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे स्मार्टफोन्स में यूजर्स गूगल की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और इनके लिए सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। कंपनी ने ईमेल नोटिफिकेशन भेजकर इन यूजर्स से नए एंड्रॉयड डिवाइसेज पर अपग्रेड करने को कहा है।
स्टोरेज के लिए ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
गूगल ड्राइव के 130 रुपये प्रति माह के प्लान में 100GB का स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा 210 रुपये प्रति माह वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में 200GB स्टोरेज और 650 रुपये प्रति माह वाले प्लान में 2TB का स्टोरेज मिलता है।