लॉकडाउन के बीच व्हाट्सऐप ने किया यह बड़ा बदलाव
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की दुकानें, संस्थान, फैक्ट्रियां और दफ्तर बंद है। घरों में रह रहे लोग काम और मनोरंजन पर आश्रित हैं। इस वजह से इंटरनेट नेटवर्क पर भी दबाव बढ़ रहा है। कंपनियों ने इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। अब व्हाट्सऐप ने भी ऐसा ही एक फैसला लिया है।
व्हाट्सऐप ने किया बदलाव
व्हाट्सऐप ने यूजर द्वारा लगाए जाने वाले स्टेटस वीडियो की ड्यूरेशन सीमित करने का फैसला किया है। पहले यूजर्स 30 सेकंड तक के वीडियो स्टेटस में अपलोड कर सकते थे, लेकिन अब इनकी ड्यूरेशन कम कर 15 सेकंड कर दी गई है। इससे पहले फेसबुक, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अमेजन जैसी कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने वीडियो की क्वालिटी कम कर दी है ताकि इंटरनेट नेटवर्क पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके।
अस्थायी तौर पर किया गया है बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अब व्हाट्सऐप यूजर्स कोई भी ऐसा वीडियो स्टेटस में नहीं अपलोड कर पाएंगे, जिसकी ड्यूरेशन 15 सेकंड से ज्यादा होगी। यह बदलाव अस्थायी तौर पर होगा। माना जा रहा है कि लॉकडाउन हटने के बाद जब नेटवर्क पर लोड कम होगा तब यह बदलाव वापस ले लिया जाएगा। कंपनी के बीटा वर्जन यूजर पर भी यह बदलाव लागू होगा। यानी व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स के फोन में यह बदलाव दिखेगा।
क्या होता है व्हाट्सऐप स्टेटस
व्हाट्सऐप स्टेटस पर आप 24 घंटे के लिए कोई फोटो, वीडियो लगा सकते हैं या कोई टेक्स्ट लिख सकते हैं। एक बार जब आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर कुछ पोस्ट करते हैं तो वह आपके व्हाट्सऐप कांटैक्ट के सभी लोगों को दिखने लगता है। आप यह भी देख सकते हैं कि आपके व्हाट्सऐप स्टेटस को कितने लोगों द्वारा देखा गया है। आपके पास इसे 24 घंटे से पहले हटाने का भी ऑप्शन रहता है।
लॉकडाउन के कारण बढ़ रहा है इंटरनेट नेटवर्क पर बोझ
देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच इंटरनेट डाटा का खपत में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) कंपनियों के नेटवर्क पर दबाव बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से नेटवर्क पर 40 प्रतिशत ट्रैफिक बढ़ा है और इसमें लगातार इजाफा जारी है। 18 मार्च को भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज में से एक मुंबई इंटरनेट एक्सचेंज पर हर सेकंड 2.45 टेराबाइट का ट्रैफिक था, जो पिछले साल से तीन गुना अधिक था।
कई कंपनियों ने स्थगित की HD और ultra-HD स्ट्रीमिंग
इंटरनेट नेटवर्क पर बढ़ रहे बोझ के बीच कई डिजिटल कंपनियों ने अस्थायी तौर पर HD और ultra-HD स्ट्रीमिंग सेवाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। लॉकडाउन जारी रहने यूजर्स इन पर 480 पिक्सल में या स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) कंटेट स्ट्रीम कर पाएंगे।