कितना भी हो डिस्प्ले रेजॉल्यूशन, यूट्यूब ने सभी एंड्रॉयड फोन्स में दिया 4K वीडियो सपोर्ट
क्या है खबर?
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट कर रही है, जिससे वे बेहतर क्वॉलिटी में वीडियो स्ट्रीम कर पाएंगे।
इसके बाद सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए 4K कंटेंट का सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा।
खास बात यह है कि फोन का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन कोई भी हो, सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज को नया 4K सपोर्ट दिया जा रहा है।
इसके बाद 1080p (फुल HD) रेजॉल्यूशन वाले एंड्रॉयड फोन्स पर यूजर्स 4K यूट्यूब कंटेंट देख पाएंगे।
फीचर
सभी यूजर्स को मिल रहा है फीचर
9to5Google की रिपोर्ट में दो रेडिट पोस्ट्स के हवाले से बताया गया है कि नया फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
अब तक यूट्यूब पर यूजर्स को केवल उतने ही रेजॉल्यूशन के वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प मिलता था, जितना फोन के डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन होता था।
सभी एंड्रॉयड फोन्स पर 4K रेजॉल्यूशन में वीडियो स्ट्रीम किए जा सकेंगे, हालांकि इसके लिए वीडियो 4K (2160p) में उपलब्ध होना चाहिए।
तरीका
ऐसे दिखेगा बेहतर क्वॉलिटी वीडियो
जाहिर सी बात है कि नए फीचर की मदद से डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन नहीं बदल जाएगा लेकिन बेहतर वीडियो क्वॉलिटी जरूर मिलेगी।
आसान भाषा में समझें तो अगर यूजर 1080p रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले पर 4K वीडियो देख रहे हैं, तो उन्हें क्रिस्प ग्राफिक्स वाला आउटपुट मिलेगा।
यानी कि नया अपडेट बेहतर क्वॉलिटी में कंटेंट देखने के लिए यूजर्स के काम आएगा।
फिलहाल, यूट्यूब पर यूजर्स को सबसे ज्यादा 4K रेजॉल्यूशन में वीडियो स्ट्रीम करने का विकल्प मिलता है।
बग
कई यूजर्स को बग लगा नया फीचर
रेडिट पर कुछ यूजर्स ने बताया कि उन्हें अचानक 4K कंटेंट स्ट्रीम करने का ऑप्शन ऐप में दिखने लगा।
यह ऑप्शन कुछ यूजर्स को 720p (HD) रेजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन्स में भी दिखा।
ऐसे में कुछ यूजर्स को लगा कि यह कोई बग है, हालांकि यह यूट्यूब ऐप में मिल रहा नया फीचर हो सकता है।
हालांकि, 4K कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी, वरना वीडियो लो-रेजॉल्यूशन में ऑप्टिमाइज होकर दिखेगा।
अपडेट
आपको कब मिलेगा नया फीचर?
अगर आपके पास फुल HD या इससे लो-रेजॉल्यूशन डिस्प्ले वाला एंड्रॉयड फोन है, तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर यूट्यूब ऐप अपडेट करें।
इसके बाद कोई वीडियो प्ले करने के बाद आपको कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें और क्वॉलिटी में जाकर उपलब्ध रेजॉल्यूशन देखें।
यहां आपको 2160p का विकल्प दिख रहा हो, तो आप 4K रेजॉल्यूशन में वीडिया स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए वीडियो का 4K में अपलोड होना जरूरी है।