नया गूगल फीचर देगा मीटिंग से जुड़ने के कई विकल्प, बना कैलेंडर का हिस्सा
कोविड-19 संक्रमण के चलते वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर को बढ़ावा मिला है और गूगल मीट जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल बढ़ा है। हालांकि, वैक्सिनेशन ड्राइव के चलते स्थिति सामान्य हो रही है और ऑफिस खुलना भी शुरू हो गए हैं। कई बार गूगल कैलेंडर पर मीटिंग मार्क करते वक्त समझना मुश्किल हो जाता है कि मीटिंग ऑफिस में होगी या फिर वर्चुअल रहेगी। गूगल ने कैलेंडर में मीटिंग्स जॉइन करने से जुड़े नए विकल्प यूजर्स को यह तय करने के लिए दिए हैं।
आया RSVP फॉर गूगल कैलेंडर फीचर
गूगल ने अपनी कैलेंडर सर्विस में नया फीचर दिया है, जिसका नाम RSVP फॉर गूगल कैलेंडर है। इससे मीटिंग ऑर्गनाइज करने वाले समझ पाएंगे कि कोई गेस्ट मीटिंग रूम में फिजिकली आएगा या फिर वर्चुअली इसका हिस्सा बनेगा। अब तक जब भी गूगल कैलेंडर यूजर्स को किसी मीटिंग का इनवाइट भेजा जाता था, उन्हें 'यस' और 'नो' के दो विकल्प मिलते थे। अब 'यस' चुनने के बाद यूजर्स बता सकेंगे कि वे किस तरह मीटिंग का हिस्सा बनने वाले हैं।
ऑर्गनाइजर्स को मिलेगी सही जानकारी
यूजर 'यस, जॉइनिंग वर्चुअली' और 'यस, इन अ मीटिंग रूम' में से चुन पाएगा। इस तरह मीटिंग ऑर्गनाइज करने वालों के लिए पता लगाना आसान होगा कि कितने लोग मीटिंग या इवेंट में आकर उसका हिस्सा बनेंगे और कितने घर बैठे वर्चुअली जॉइन करेंगे। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, "ध्यान रहे कि अगर आप नए RSVP विकल्प चुनते हैं तो जॉइन करने का तरीका माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आपके कॉन्टैक्स्ट के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।"
जल्द बनाया जाएगा जीमेल का हिस्सा
सर्च इंजन कंपनी ने जानकारी दी है कि नए RSVP फीचर का अभी गूगल कैलेंडर का हिस्सा बनाया गया है लेकिन जल्द नया अपग्रेड दिया जाएगा। कैलेंडर इनवाइट्स में इस फीचर की टेस्टिंग के बाद इसे कंपनी की ईमेल सर्विस जीमेल से भी इंटीग्रेट किया जाएगा। यानी कि यूजर्स को जीमेल पर किसी इवेंट का इनवाइट आएगा तो वे मेल में ही चुन पाएंगे कि वे किस तरह मीटिंग का हिस्सा बनेंगे।
गूगल मीट के इंटरफेस में होंगे बदलाव
हाल ही में गूगल मीट के हैंड-रेजिंग फीचर और लाइव कैप्शंस में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा रीफ्रेश्ड गूगल मीट यूजर्स इंटरफेस आने के बाद टीचर्स उनकी प्रेजेंटेशंस और स्टूडेंट्स को एकसाथ देख सकेंगे। गूगल ने बताया है कि टीचर्स चाहें तो अपनी प्रेजेंटेशन अनपिन कर पाएंगे या फिर सेल्फ-फीड को मिनिमाइज कर ज्यादा स्टूडेंट्स को देख पाएंगे। कंपनी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का चेहरा स्क्रीन पर दिखाने की है।
मिलेगा यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का विकल्प
गूगल मीट पर यूजर्स को जल्द पब्लिक लाइव स्ट्रीम्स होस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। नए फीचर के साथ होस्ट यूट्यूब पर क्लास स्ट्रीम कर सकेंगे, जिससे क्लास या इंस्टीट्यूट के बाहर के लोग, जैसे- दूसरे इंस्टीट्यूट के टीचर्स या पैरेंट्स उसका हिस्सा बन पाएंगे। गूगल मीट पब्लिक लाइव स्ट्रीमिंग का बीटा रोलआउट इस साल के आखिर तक शुरू करेगी और 2022 की शुरुआत में यह फीचर सभी को मिलने लगेगा।