गूगल डॉक्स में आया नया 'शो एडिटर्स' फीचर, पता चल जाएगा किसने एडिट किया डॉक्यूमेंट
क्या है खबर?
गूगल डॉक्स सर्विस में नया 'शो एडिटर्स' फीचर यूजर्स को दिया जा रहा है, जिसकी मदद से पता चल जाएगा कि शेयर्ड डॉक्यूमेंट में किसने बदलाव या सुधार किए हैं।
इस नए फीचर के साथ यूजर्स डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट का एक हिस्सा सेलेक्ट कर सकेंगे और देख पाएंगे कि उसे किन यूजर्स ने और कब एडिट किया है।
गूगल नए अपडेट के साथ यह फीचर दे रही है और ऑनलाइन गूगल डॉक्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।
ब्लॉग
टेक्स्ट सेलेक्ट करने पर दिखेगा ड्रॉपडाउन
सर्च इंजन कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर के बारे में बताया है।
ब्लॉग के मुताबिक, गूगल डॉक्स में अब यूजर्स को नया 'शो एडिटर्स' विकल्प दिखाया जाएगा और डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट सेलेक्ट करने पर ड्रॉपडाउन मेन्यू नजर आएगा।
इस मेन्यू में उन एडिटर्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्होंने डॉक्यूमेंट के उस हिस्से में बदलाव किया है।
साथ ही टाइमस्टैंप्स के साथ यह भी दिखेगा कि एडिटर्स की ओर से बदलाव कब किया गया है।
रिलीज
यूजर्स को कब मिलेगा नया फीचर?
गूगल ने बताया है कि नया फीचर दो फेज में रोलआउट किया जाएगा।
पहले रैपिड रिलीज डोमेन में शामिल यूजर्स को अभी से ये बदलाव गूगल डॉक्स में दिखने लगे हैं, वहीं दूसरे ग्रेजुअल रिलीज डोमेन अकाउंट्स को यह फीचर 3 मई के बाद मिलना शुरू हो जाएगा।
कंपनी का कहना है कि अगले करीब 15 दिन में सभी यूजर्स को 'शो एडिटर्स' फीचर इस सर्विस पर दिखने लगेगा।
नया फीचर किसी तरह के एडमिन प्रिविलेज के साथ नहीं आएगा।
लिस्ट
इन यूजर्स को मिलेगा 'शो एडिटर्स' फीचर
गूगल ने घोषणा की है कि नया गूगल डॉक्स 'शो एडिटर्स' फीचर केवल गूगल वर्कस्पेस बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, इंटरप्राइज स्टैंडर्ड, इंटरप्राइज प्लस और एजुकेशन प्लस मेंबर्स को दिया जाएगा।
यानी कि गूगल वर्कस्पेस इसेंशियल्स, बिजनेस स्टार्टर, इंटरप्राइज इसेंशियल्स, एजुकेशन फंडामेंटल्स, फ्रंटलाइन और नॉनप्रॉफिट यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
G-स्वीट (Suite) बेसिक और बिजनेस कस्टमर्स को भी यह फीचर नहीं दिया जाएगा।
बता दें, कंपनी अपने प्रीमियम कस्टमर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स देती है।
MS ऑफिस
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल्स एडिट करने का विकल्प
पिछले साल, सर्च इंजन कंपनी ने बताया था कि iOS यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल्स अब गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स की मदद से एडिट कर पाएंगे।
यह फीचर सबसे पहले इसकी वेब ऐप्स के लिए 2019 में रिलीज किया गया था और बाद में एंड्रॉयड ऐप्स में भी दिया गया।
बता दें, गूगल डॉक्स के साथ यूजर्स अपनी फाइल्स क्लाउड पर सेव कर सकते हैं और लिंक की मदद से उसे दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।