यूट्यूब AI से यूजर्स के उम्र का लगा लेगी पता, गूगल लाएगी नया फीचर
क्या है खबर?
गूगल इस साल यूट्यूब पर एक नया AI फीचर लाने की योजना बना रही है, जो बच्चों की उम्र पहचानकर उन्हें वयस्क कंटेंट देखने से रोकेगा।
यह मशीन लर्निंग मॉडल यूजर की खोज, देखे गए वीडियो और अकाउंट की जानकारी से अनुमान लगाएगा कि वह 18 साल से कम है या नहीं।
अगर सिस्टम किसी यूजर को बच्चा समझता है, तो उसके लिए सख्त फिल्टर लागू कर दिए जाएंगे। यह फीचर 2026 तक पूरी दुनिया में उपलब्ध हो सकता है।
फीचर
बच्चों के फोन पर माता-पिता का ज्यादा नियंत्रण
गूगल अपने फैमिली लिंक ऐप में 'स्कूल टाइम' फीचर जोड़ रही है, जिससे माता-पिता तय कर सकेंगे कि स्कूल के समय में बच्चे किन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वे यह भी नियंत्रित कर सकेंगे कि बच्चे किन लोगों को कॉल या मैसेज भेज सकते हैं, जिससे स्क्रीन टाइम कम होगा और बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे।
यह सुविधा पहले सिर्फ स्मार्टवॉच पर थी, लेकिन अब यह एंड्रॉयड फोन और टैबलेट पर भी उपलब्ध होगी।
फीचर
बच्चों के ऑनलाइन खर्च पर माता-पिता की नजर
इस वसंत में, गूगल एक नया फीचर शुरू करेगा जिससे माता-पिता अपने बच्चों के एंड्रॉयड फोन में 'टैप-टू-पे' सेट कर सकेंगे।
वे यह तय कर पाएंगे कि बच्चे कौन-से भुगतान कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके लेन-देन पर निगरानी रख सकेंगे।
यह फीचर गिफ्ट कार्ड और कॉन्सर्ट टिकट जैसी चीजों के लिए भी काम करेगा। गूगल का यह कदम बच्चों के ऑनलाइन खर्च को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है।