अपने यूट्यूब सर्च और वॉच हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें?
यूट्यूब आपके सर्च और देखे गए वीडियो को ट्रैक करती है, ताकि आपको अच्छा सुझाव मिल सकें। अगर आप चाहते हैं कि ये गतिविधियां भविष्य के सुझावों को प्रभावित न करें, तो आप अपना सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके द्वारा देखें गए पिछले वीडियो अब सुझाव में नहीं दिखाए जाएंगे। इस तरह, आप अपनी यूट्यूब रिकमेंडेशन पर नियंत्रण रख सकते हैं और नए-नए वीडियो का सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।
यूट्यूब हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
अपना यूट्यूब सर्च हिस्ट्री मिटाने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट में साइन इन करें। इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और 'सेटिंग' चुनें। यहां 'मैनेज ऑल हिस्ट्री' पर क्लिक करें। आप यहां से वीडियो हिस्ट्री, आज के रिजल्ट, या कस्टम रेंज चुनकर हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। आप ऑटो-डिलीट भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप 'माय एक्टिविटी' पेज पर जाकर अपनी सर्च और देखे गए वीडियो को मैनेज कर सकते हैं।
हिस्ट्री सेव होने से कैसे रोकें?
यूट्यूब पर अपनी सर्च और व्यू हिस्ट्री को सेव होने से रोकना बहुत आसान है। इसके लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें और सेटिंग्स में जाकर 'मैनेज ऑल हिस्ट्री' पर क्लिक करें। अब 'सेविंग योर यूट्यूब हिस्ट्री' चुनें और 'इंक्ल्यूड योर सेरचेस ऑन यूट्यूब' और 'इंक्ल्यूड यूट्यूब वीडियो यूऑर वॉचेड' को अनचेक करें। इस प्रकार, यूट्यूब आपकी सर्च और देखने की गतिविधि को ट्रैक नहीं करेगी और आपकी भविष्य की रिकमेंडेशन प्रभावित नहीं होंगी।