सेल्सफोर्स करेगी 1,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI उत्पादों का किया जाएगा विस्तार
क्या है खबर?
वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर में कर्मचारियों की छंटनी लगातार जारी है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सेल्सफोर्स 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। यह कदम कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें AI-संचालित उत्पादों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है।
हालांकि, प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी के भीतर अन्य पदों के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। सेल्सफोर्स ने अभी तक यह बताया है कि किन विभागों में यह कटौती होगी।
छंटनी
पहले भी हो चुकी है छंटनी
सेल्सफोर्स ने पहले भी कर्मचारियों की संख्या घटाई थी।
जनवरी, 2024 में 700 और जुलाई, 2024 में 300 नौकरियों में कटौती की गई थी। कंपनी के पास 31 जनवरी, 2024 तक कुल 72,682 कर्मचारी थे।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क बेनिओफ़ ने दिसंबर, 2024 में घोषणा की थी कि कंपनी ने AI-आधारित वर्चुअल प्रतिनिधि प्लेटफॉर्म 'एजेंटफोर्स' के लिए 1,000 से अधिक सशुल्क सौदे किए हैं, जिससे AI को लेकर उनकी रणनीति साफ होती है।
निवेश
नई तकनीकों में निवेश के साथ कटौती
सेल्सफोर्स का यह फैसला टेक कंपनियों की एक बड़ी प्रवृत्ति को दर्शाता है, जहां वे नई तकनीकों में निवेश करते हुए कार्यबल में कटौती कर रही हैं।
कंपनी 26 फरवरी, 2025 को अपनी तिमाही आय रिपोर्ट जारी करने वाली है, जिससे इसके वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं का संकेत मिलेगा।
टेक कंपनियां लागत घटाने और नई तकनीकों को अपनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या कम कर रही हैं, जिससे उद्योग में नौकरी की अनिश्चितता बनी हुई है।