यूट्यूब पर आप बदल सकते हैं अपनी लोकेशन, यह है आसान तरीका
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब लोकेशन के आधार पर अलग-अलग कंटेंट दिखाती है, जिससे आपको स्थानीय ट्रेंडिंग वीडियो और समाचार की रिकमेंडेशन मिलती है। यह फीचर आपके आस-पास की जानकारी जानने में मददगार होता है, लेकिन अगर आप स्थानीय कंटेंट नहीं देखना चाहते या किसी अन्य देश में चले गए हैं, तो यूट्यूब पर अपना लोकेशन बदल सकते हैं। इस फीचर से आपको अपने पसंद का कंटेंट देखने और विभिन्न देशों के वीडियो तक पहुंचने का मौका मिलता है।
मोबाइल ऐप पर कैसे बदलें लोकेशन?
यूट्यूब के मोबाइल ऐप पर लोकेशन बदलने के लिए ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद मेनू में 'सेटिंग्स' पर जाएं, फिर 'जनरल' चुनें और 'लोकेशन' पर क्लिक करें। यहां देशों की एक सूची दिखाई देगी। आप अपनी पसंद का देश चुनकर स्थान बदल सकते हैं। अब आपको उस देश के अनुसार वीडियो और रिकमेंडेशन दिखाई देंगी, जिससे आपके कंटेंट का अनुभव बेहतर हो जाएगा।
वेबसाइट पर कैसे बदलें लोकेशन?
मोबाइल ऐप के समान यूट्यूब की वेबसाइट पर भी लोकेशन बदलना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले साइट खोलें और ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू में 'लोकेशन' विकल्प पर जाएं और अपनी पसंद का देश चुनें। ऐसा करने से आपका पेज रीफ्रेश होगा और आपके कंटेंट का लोकेशन उस चुने हुए देश के अनुसार सेट हो जाएगा। यह तरीका आपको विभिन्न देशों की रिकमेंडेशन और वीडियो देखने में मदद करता है।