Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया AI चैट टैब, इस तरह होगा उपयोगी
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया AI चैट टैब

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया AI चैट टैब, इस तरह होगा उपयोगी

Feb 13, 2025
11:04 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप एक AI चैट टैब पेश करने की तैयारी कर रही है, जो सभी AI सुविधाओं को एक ही स्थान पर लाएगा। यह नया टैब नेविगेशन बार में मौजूद रहेगा और यूजर्स को मेटा और अन्य डेवलपर्स द्वारा बनाए गए चैटबॉट्स तक सीधी पहुंच देगा। इस अपडेट में समुदाय टैब हटाया जाएगा, लेकिन यूजर अभी भी चैट सेक्शन के जरिए अपने समुदायों तक पहुंच सकेंगे। AI चैट टैब से यूजर लोकप्रिय और नए चैटबॉट्स को एक्सप्लोर कर सकेंगे।

खासियत

यूजर्स के लिए कैसे उपयोगी होगा?

इस नए AI चैट टैब के जरिए यूजर्स विभिन्न चैटबॉट्स से बातचीत कर पाएंगे और अपनी जरूरत के अनुसार AI टूल्स चुन सकेंगे। व्हाट्सऐप एक ऐसा कैटलॉग तैयार कर रहा है, जिसमें सबसे लोकप्रिय और अधिक उपयोग किए जाने वाले AI चैटबॉट्स दिखाए जाएंगे। यूजर्स रैंडम AI चैटबॉट्स भी खोज सकेंगे, जिससे उन्हें नए और रोचक अनुभव मिलेंगे। यह अपडेट AI-संचालित इंटरैक्शन को आसान और अधिक प्रभावी बनाएगा, जिससे व्हाट्सऐप पर चैटिंग का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

फीचर

व्हाट्सऐप स्टेटस में स्टिकर फोटो लगा सकेंगे यूजर्स

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट में स्टिकर फोटो जोड़ने की सुविधा पर काम शुरू किया है। इस फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस पर स्टिकर की तरह फोटो ओवरले कर सकेंगे, जिससे स्टेटस अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव बनेगा। व्हाट्सऐप जब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगी, तब स्टेटस लगाते समय यूजर्स को 'स्टिकर' का नया विकल्प मिलेगा। यहां से वे अपनी पसंद की फोटो को स्टिकर के रूप में जोड़ सकेंगे।