सॉफ्टबैंक के CEO मासायोशी सोन का अनुमान, AGI जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
सॉफ्टबैंक के CEO मासायोशी सोन ने कहा है कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) उनके अनुमाम से काफी पहले आ सकती है।
टोक्यो में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस पर चर्चा की और AI की उन्नति को लेकर उत्साह व्यक्त किया। सोन का मानना है कि AI एजेंट रोजमर्रा के कामों को स्वचालित करके व्यापार जगत में नई क्रांति लाएंगे।
उन्होंने सॉफ्टबैंक की नई AI सिस्टम 'क्रिस्टल इंटेलिजेंस' की भी घोषणा की, जो कंपनियों के लिए काम को आसान बनाएगी।
संयुक्त उद्यम
सॉफ्टबैंक और OpenAI का संयुक्त उद्यम
सॉफ्टबैंक ने OpenAI के साथ मिलकर 'SB OpenAI जापान' नामक एक संयुक्त उद्यम बनाया है।
इसमें दोनों कंपनियों की बराबर हिस्सेदारी होगी। इसका उद्देश्य जापान की प्रमुख कंपनियों के लिए AI तकनीक उपलब्ध कराना है।
सॉफ्टबैंक इस परियोजना के तहत 3 अरब डॉलर (लगभग 260 अरब रुपये) खर्च करेगा और अपनी कंपनियों में OpenAI की तकनीक तैनात करेगा। इसके साथ ही, यह 10 करोड़ डॉलर (लगभग 860 करोड़ रुपये) से अधिक वर्कफ्लो को स्वचालित करने की योजना बना रहा है।
AGI
क्या है AGI?
AGI एक ऐसी उन्नत AI है, जो इंसानों की तरह सोचने और किसी भी जटिल समस्या को हल करने में सक्षम होगी।
वर्तमान AI सिस्टम खास काम में माहिर होते हैं, लेकिन AGI का उद्देश्य बहुआयामी सोच विकसित करना है। यह चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा और तकनीकी में बड़ा बदलाव ला सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, AGI मानव स्तर की बुद्धिमत्ता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे मशीनें अधिक स्वतंत्र और समझदार बन सकेंगी।