जीमेल यूजर्स बन रहे खतरनाक स्कैम का शिकार, कैस्परस्काई ने दी चेतावनी
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ईमेल सेवा दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल क्लाइंट्स में शामिल है। ढेरों अटैकर्स जीमेल यूजर्स को स्कैम का शिकार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं और अब नया 'विशिंग स्कैम' सामने आया है। यूजर्स को इस स्कैम से बचने और सावधान रहने की सलाह दी गई है। इस स्कैम में यूजर को ईमेल भेजकर दावा किया जाता है कि उनके अकाउंट से बड़ा भुगतान या खरीददारी की गई है।
यूजर्स को निशाना बनाने का नया तरीका
भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में यूजर्स को इस स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है। यह स्कैम नए तरीके से निशाना बनाता है और इसमें यूजर को किसी फेक लिंक पर क्लिक करने या मालवेयर डाउनलोड करने के लिए नहीं फंसाया जाता। स्कैमर्स अमेजन और पेपाल जैसे ब्रैंड्स का नाम इस्तेमाल करते हैं और ईमेल में दावा करते हैं कि विक्टिम के अकाउंट से बड़ी खरीददारी की गई है।
इस तरह स्कैम का शिकार होते हैं यूजर्स
दूसरे ईमेल स्कैम्स की तरह अटैकर्स विक्टिम का भरोसा जीतते हैं और आधिकारिक फॉन्ट्स के साथ बड़े ब्रैंड्स के लोगो इस्तेमाल करते हैं। ईमेल में कहा जाता है कि विक्टिम के अकाउंट से किए गए बड़े ऑर्डर को कैंसल करने का इकलौता तरीका दिए गए नंबर पर कॉल करना है। इसमें लिखा होता है, "अगर आपने यह ऑर्डर नहीं किया, कृपया हमें कॉल करें।" ज्यादातर यूजर्स नंबर पर कॉल कर देते हैं और स्कैमर उनके डीटेल्स चोरी कर लेता है।
पर्सनल डाटा से लेकर पासवर्ड्स तक चोरी
कॉल करने पर विक्टिम से बात करते हुए स्कैमर की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स डाटा जुटाने की होती है। इस डाटा में यूजर्स के अकाउंट नेम्स से लेकर पासवर्ड्स और बैंक डीटेल्स तक शामिल हो सकते हैं। अटैकर फेक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी कह सकता है, जिससे विक्टिम के डिवाइस में ट्रोजन मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है और बाद में उनका डाटा चोरी हो सकता है।
कैस्परस्काई ने दी स्कैम की जानकारी
नए ईमेल स्कैम का नाम 'विशिंग' रखा गया है और इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई की ओर से दी गई है। कैस्परस्काई ने कहा है कि ऐसे ढेर सारे ईमेल्स जीमेल यूजर्स को भेजे जा रहे हैं। फोन नंबर डायल कर विक्टिम का डाटा जुटाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले साइबर स्कैम्स के तरीकों में शामिल है। विशिंग में स्कैमर्स को ईमेल भेजकर कॉल्स का इंतजार करना होता है और उनके लिए यह ज्यादा आसान है।
कैस्परस्काई रिसर्चर ने सावधान रहने को कहा
कैस्परस्काई रिसर्चर रोमन डेडनॉक ने कहा, "हमने हाल ही में स्पैम ईमेल्स की एक वेव का पता लगाया है, जो बड़ी कंपनियों के नाम के साथ भेजे जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "ईमेल में विक्टिम से कहा जाता है कि उसने अमेजन से कोई हाई-एंड डिवाइस जैसे-ऐपल वॉच या गेमिंग लैपटॉप खरीदा है या फिर पेपाल से भुगतान किया है।" विक्टिम किसी संभावित खतरे और अकाउंट से पैसे कटने के डर से मेल में दिए नंबर पर कॉल करता है।