
विदेश में पढ़ाई करने के लिए ये यूनिवर्सिटी दे रही है लाखों की स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। उनके सपने को पूरा करने के लिए एक यूनिवर्सिटी उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है।
जी हां यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप प्राप्त करने का मौका दे रही है।
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप के हकदार बनना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
स्कॉलरशिप
मिलेगी लाखों की स्कॉलरशिप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड ऑस्ट्रेलिया भारत के छात्रों को नौ लाख रुपये से भी की अधिक की स्कॉलरशिप दे रही है।
इस स्कॉलरशिप को इंडिया ग्लोबल लीडर्स स्कॉलरशिप के नाम से जाना जाता है।
ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन छात्रों के लिए है, जो भविष्य मेें यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड में इकनॉमिक्स, बिजनेस या लॉ में अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश लेंगे।
जानकारी
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
सेमेस्टर 1 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2019 है। वहीं अगर आप सेमेस्टर 2 में प्रवेश लेने के लिए स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए 30 अप्रैल, 2020 कर आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
स्कॉलरशिप के लिए होनी चाहिए ये पात्रता
किसी भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें।
इंडिया ग्लोबल लीडर्स स्कॉलरशिप 2019-20 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का होना चाहिए और अभी वह भारत में ही रह रहा हो।
इसके साथ ही उसने इससे पहसे कभी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई न की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अंग्रेजी की पढ़ाई करने वाले इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarships.uq.edu.au पर जाएं।
उसके बाद इसके लिए मांगे गए विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
आपको आवेदन करने के लिे कुछ जरुरी दस्तावेज CV, अधिकतम 1000 शब्दों में अपना ओपिनियन लिखना होगा, किसी टीचिंग स्टाफ या एम्प्लॉयर का रेफ्रेंस पत्र चाहिए होगा।
इन सब के आधार पर ही आपका चयन किया जाएगा। इसलिए सबमिट करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक बेवसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।