
बच्चे के जन्म के समय हुई माँ की मौत, महीनों बाद फोटो में नज़र आई परछाईं
क्या है खबर?
ऊपरी शक्ति पर यकीन करने वाले लोगों का मानना है कि जब कोई अधूरी इच्छा के साथ मर जाता है, तो उसकी आत्मा भटकती रहती है।
हाल ही में ऐसा एक मामला मलेशिया में देखा गया है, जहाँ एक महिला मरने के बाद भी फोटो में परछाईं के रूप में नज़र आई।
ज़्यादा हैरान मत होईए, ऐसा किसी आत्मा की वजह से नहीं, बल्कि तकनीक के मदद से हुआ है। इसे मलेशिया की एक फोटोग्राफ़र ने सच कर दिखाया है।
फोटोशूट
डिलीवरी के बाद होना था फोटोशूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलेशिया की महिला फोटोग्राफ़र ज़ारा हलीना ने अपनी एक क्लाइंट से किए हुए वादे को उसके मरने के बाद भी निभाया है।
दरअसल मलेशिया की रहने वाली एडलिन नेल्डा प्रेग्नेंट थीं और उनका चौथा बच्चा होने वाला था।
एडलिन की इच्छा थी कि वो बच्चे के जन्म के बाद एक फैमिली फोटोशूट करवाए। इसके लिए उन्होंने फोटोग्राफ़र ज़ारा से संपर्क किया और डिलीवरी के बाद की डेट फिक्स भी कर दी।
घटना
डिलीवरी के समय हो गई एडलिन की मौत
फोटोग्राफ़र ज़ारा, एडलिन और उनका पूरा परिवार इस फोटोशूट के लिए काफ़ी उत्साहित था, लेकिन दुर्भाग्य से डिलीवरी के समय एडलिन की मौत हो गई। हालाँकि, उनका बच्चा बिलकुल स्वस्थ हुआ।
एडलिन की मौत के बाद उनका परिवार तो दुखी हुआ ही, साथ ही फोटोग्राफ़र ज़ारा भी काफ़ी दुखी हुईं, क्योंकि एडलिन का फैमिली फोटोशूट का सपना अधूरा रह गया।
लेकिन ज़ारा ने दुखी होने की बजाय एडलिन का सपना पूरा करने का सोचा।
तकनीक
तकनीक की मदद से मौत के बाद भी एडलिन को बना दिया फोटो का हिस्सा
आपको जानकार हैरानी होगी कि एडलिन की मौत के पाँच महीने बाद ज़ारा ने फैमिली फोटोशूट के दौरान एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया कि एडलिन को भी इन फोटो का हिस्सा बना दिया।
इस समय ज़ारा द्वारा खींची गई सभी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
जो भी इन फोटो को देख रहा है, वो ज़ारा की तारीफ़ कर रहा है। आख़िर करे भी क्यों न, ज़ारा ने किसी का अधूरा सपना जो पूरा किया है।