Page Loader
ऐपल यूजर्स को फिशिंग हमले का निशाना बना रहें जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित
किसी अनजान कॉल पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

ऐपल यूजर्स को फिशिंग हमले का निशाना बना रहें जालसाज, जानें कैसे रहें सुरक्षित

Mar 27, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज ऐपल यूजर्स को निशाना बनाने के लिए इन दिनों मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) बॉम्बिंग हमले कर रहे हैं। ये फिशिंग प्रयास MFA सिस्टम का फायदा उठाते हैं, जो ऐपल ID पासवर्ड रीसेट सुविधा पर केंद्रित है। इस तरह के साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज ऐपल डिवाइस यूजर्स को बार-बार पासवर्ड रिसेट करने का नोटिफिकेशन भेजते हैं और कभी-कभी कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर यूजर को कॉल या मैसेज भी करते हैं।

हमला

इस तरह यूजर्स हो जाते हैं शिकार

इस हमले में जालसाज पासवर्ड रिसेट करने का तब तक नोटिफिकेशन भेजते हैं, जब तक की यूजर से गलती से 'Allow' विकल्प पर क्लिक न हो जाए। लगातार नोटिफिकेशन आने के कारण यूजर्स गलती से 'Allow' पर क्लिक कर देते हैं और, जब उन्हें नकली अधिकारी का कॉल आता है तो वह इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अधिकारी का ही दिशा निर्देशों का पालन करते हैं और हमले का शिकार बन जाते हैं।

सुरक्षा

ऐसे हमले से कैसे रहें सुरक्षित? 

पासवर्ड रिसेट करने का नोटिफिकेशन जालसाज तभी भेज सकते हैं, जब उन्हें यूजर के ऐपल ID और ईमेल की जानकारी प्राप्त हो। ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए अपने ईमेल ID और अन्य विवरण को ध्यान पूर्वक कहीं दर्ज करें। ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन बार-बार आए तो घबराएं नहीं और खुद अपना पासवर्ड रिसेट करें। किसी अनजान नंबर से आये कॉल पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करें।