Page Loader
कूरियर स्कैम की शिकार हुई युवती, जालसाजों ने ठगे 20 लाख रुपये
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

कूरियर स्कैम की शिकार हुई युवती, जालसाजों ने ठगे 20 लाख रुपये

Jan 26, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

केरल के तिरुवंतपुरम से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है। यहां साइबर जालसाजों ने एक 23 वर्षीय युवती से 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। युवती से ठगी करने के लिए साइबर जालसाजों ने उसे एक फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाजों ने पीड़िता से इस तरह की ठगी

जालसाजों ने पीड़िता से कूरियर कंपनी का कर्मचारी बनाकर संपर्क किया और बताया कि उसके पते और आधार कार्ड का उपयोग करके मुंबई से ईरान भेजे गए कूरियर में नकली पासपोर्ट और ड्रग्स थे। इसके बाद पीड़िता का संपर्क मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी और नकली डिप्टी पुलिस कमिश्नर से कराया गया। मामले की जांच करने के नाम पर नकली पुलिसकर्मियों ने पीड़िता की वित्तीय जानकारियां हासिल कीं और उसके बैंक अकाउंट से 20 लाख रुपये निकाल लिए।

बचाव

ऐसी ठगी से किस तरह बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।