व्हाट्सऐप यूजर्स देश से बाहर भी कर सकेंगे UPI भुगतान, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को हाल ही में भारत के साथ-साथ देश के बाहर भी भुगतान करने की सुविधा मिली है।
एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स को जल्द ऐप की UPI सेवा के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय भुगतान सेवा प्रदान करने की योजना बना रही है।
गूगल पे और फोनपे जैसे पेमेंट ऐप्स में अंतरराष्ट्रीय भुगतान की यह सुविधा पहले से उपलब्ध है।
फीचर
कंपनी ने नहीं दी फीचर को लेकर कोई जानकारी
टिपस्टर असेम्बलडिबग के अनुसार, व्हाट्सऐप पेमेंट्स या व्हाट्सऐप पे जल्द ही यूजर्स को अंतर्राष्ट्रीय भुगतान करने की अनुमति दे सकती है।
व्हाट्सऐप फिलहाल भारतीय यूजर्स को अंतर्राष्ट्रीय UPI भुगतान करने की अनुमति देने के लिए फीचर पर काम कर रही है। यह भविष्य के अपडेट में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
फीचर
व्हाट्सऐप में मिलेगा डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर
व्हाट्सऐप डिसेबल लिंक प्रीव्यू नामक एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी लिंक के प्रीव्यू को डिसेबल कर सकेंगे। इससे वह अपनी गोपनीयता को और बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे।
सामान्य तौर पर, जब कोई यूजर चैट बार में कोई लिंक दर्ज करता है तो व्हाट्सऐप अपने आप उसका प्रीव्यू बनाने लगती है, लेकिन नए फीचर की मदद से यूजर्स इस प्रीव्यू को बंद कर पाएंगे।