Page Loader
आईफोन 16 प्रो का कैमरा डिजाइन हुआ लीक, जानें संभावित फीचर्स
आईफोन 16 प्रो का कैमरा डिजाइन लीक हो गया है (तस्वीर: एक्स/@theapplehub)

आईफोन 16 प्रो का कैमरा डिजाइन हुआ लीक, जानें संभावित फीचर्स

Feb 18, 2024
12:32 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल के अंत तक अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज के कुछ मॉडल से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीकर माजिन बू के मुताबिक, नए आईफोन 16 प्रो में कैमरा मॉड्यूल के लिए नया डिजाइन होगा।

डिजाइन

कैसा होगा आईफोन 16 प्रो का कैमरा डिजाइन?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ऐपल हब अकाउंट ने लिखा, 'ऐपल कथित तौर पर आईफोन 16 प्रो के लिए इस नए कैमरा डिजाइन का परीक्षण कर रही है।' हालांकि, ऐपल की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि वह आगामी आईफोन के कैमरा डिजाइन में बदलाव करेगी। आईफोन 16 प्रो के नए कैमरा डिजाइन को एक्स पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।

फीचर्स

आईफोन 16 प्रो मैक्स में होगा A18 बायोनिक चिपसेट

आईफोन 16 प्रो मैक्स बेहतर प्रदर्शन के लिए ऐपल के A18 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में कंपनी किसी अन्य आईफोन के मुकाबले सबसे बड़ी बैटरी दे सकती है। आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में बड़ी डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है, जिसका आकार क्रमशः 6.27 इंच और 6.86 इंच होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।