Page Loader
आईफोन यूजर्स को साइबर अपराधी बना रहे शिकार, युवक से हुई 2.47 लाख रुपये की ठगी
साइबर हमलावर ने एक व्यक्ति से लगभग 2.47 लाख रुपये की ठगी की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन यूजर्स को साइबर अपराधी बना रहे शिकार, युवक से हुई 2.47 लाख रुपये की ठगी

Mar 02, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

साइबर हमलावर इन दिनों आईफोन पासकोड के माध्यम से लोगों को साइबर हमले का शिकार बना रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, न्यूयॉर्क, ऑस्टिन, डेनवर, बोस्टन, मिनियापोलिस और लंदन तक ऐसे हमलों के होने की सूचना मिली है। इन मामलों में हमलावर सार्वजनिक रूप से आपके आईफोन पर नजर रखता है। जैसे ही यूजर स्मार्टफोन को अनलॉक करता है हमलावर फोन छीन लेता है और इससे बैंक अकाउंट की जानकारी समेत कई अन्य जरूरी जानकारी को चुरा लेता है।

मामला

अन्य मामले

कुछ मामलों में हमलावर पहले पीड़ित से दोस्ती करता है और सोशल मीडिया ऐप खोलने के लिए कहता है। हमलावर तब तस्वीर लेने के लिए फोन मांगता है और आईफोन को रिस्टार्ट करता है, जिसे खोलने के लिए पासकोड की आवश्यकता होती है। पासकोड दर्ज करते ही डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए बैंकिंग ऐप्स के माध्यम से हमलावर आपकी वित्तीय जानकारी चुरा लेता है। एक गिरोह ने इसी तरह एक व्यक्ति से लगभग 2.47 लाख रुपये की ठगी की है।