वीडियो कॉल उठाना व्यक्ति को पड़ा भारी, जालसाजों ने ठग लिए 2.46 लाख रुपये
हरियाणा के चरखी दादरी से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 2.46 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज ने पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित को एक फर्जी मामले में फंसाने का धमकी दी थी। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित को जालसाजों ने इस तरह जाल में फंसाया
पीड़ित के पिता को कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें एक निर्वस्त्र लड़की थी और उसने कॉल रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद जालसाज ने पीड़ित को रिकॉर्डिंग भेज पुलिस अधिकारी बनकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की धमकी दी। मामले को रफा-दफा करने के लिए जालसाज ने पीड़ित से 2.46 लाख रुपये मांगे और पीड़ित ने भी सामाजिक बदनामी के डर से जालसाज को पैसे भेज दिए।
इस तरह की ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करें। अगर आप कॉल उठाते हैं तो सुनिश्चित करें कि कॉल उठाने के दौरान आप अपने कैमरे को छुपा लें और किसी सही व्यक्ति के होने पर ही बात करें। किसी ऐसे मामले में फंसने पर डरे नहीं और तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें।