टास्क स्कैम का शिकार हुआ युवक, जालसाजों ने ठग लिए 15 लाख रुपये
दिल्ली से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां 31 वर्षीय शख्स से जालसाजों ने 15 लाख रुपये की ठगी की है। करावल नगर के रहने वाले युवक से ठगी करने के लिए जालसाजों ने उसको घर बैठे टास्क पूरा कर कमाई करने का झांसा दिया था। पीड़ित शख्स ने ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस तरह ठगी का शिकार हुआ शख्स
जालसाजों ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क करके पीड़ित को वीडियो रिव्यू का टास्क पूरा करने पर अच्छे पैसे कमाने का झांसा दिया। काम के बदले शुरू में पीड़ित को जालसाजों ने पूरा भुगतान किया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित से दूसरे मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क किया और निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। पीड़ित ने लालच में आकर कुल 15.20 लाख रुपये का निवेश किया, जो पैसे अभी तक उसे वापस नहीं मिले हैं।
टास्क स्कैम का शिकार होने से कैसे बचें?
व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।