ऐपल विजन प्रो 2 में होंगे ये बदलाव, अगले साल हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल ने इसी महीने अपने विजन प्रो की बिक्री शुरू की थी। ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इस तकनीक से प्रभावित हुए बिना नहीं रहे।
हालांकि, कुछ ही दिन बाद ग्राहक इसके भारी होने, इसकी वजह से सिरदर्द होने और आंखो पर पड़ने वाले दबाव आदि का हवाला देते हुए इसे वापस लौटा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ऐपल इसके अगले वर्जन में इन खामियों को दूर कर सकती है, जो करीब 18 महीने बाद लॉन्च होगा।
फीचर
ऐपल विजन प्रो 2 में क्या मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल करीब 18 महीने बाद ऐपल विजन प्रो का दूसरी जनरेशन मॉडल पेश कर सकती है।
बदलावों की बात करें तो नए ऐपल विजन प्रो के हल्के होने, बेहतर बैटरी लाइफ और आईसाइट फीचर में सुधार होने की संभावना है।
ऐसे भी कयास हैं कि विजन प्रो 2 में सैमसंग की ज्यादा ब्राइट RGB OLEDoS डिस्प्ले मिल सकती है। इसकी वजह से यूजर की आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।
कीमत
कीमत भी कम होने के आसार
अन्य सुधार की बात की जाए तो विजन प्रो 2 के लिए यूजर्स को अधिक ऐप्स और वीडियो कंटेट मिलेगा। इससे उत्पादकता बढ़ाने पर भी जोर रहेगा। साथ ही यह उम्मीद लगाई जा रही है इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर करने की भी सुविधा मिलेगा। अभी वाले मॉडल में फिटिंग के चलते ऐसा नहीं किया जा सकता।
विजन प्रो 2 की कीमत मौजूदा मॉडल (लगभग 2.90 लाख रुपये) से कम हो सकती है।