ये हैं दुनिया में सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान्स वाले पांच देश, भारत लिस्ट में शामिल नहीं
भारत में इंटरनेट प्लान्स पिछले दो साल में महंगे हुए हैं और इनकी कीमत और बढ़ सकती है। सबसे सस्ता इंटरनेट ऑफर करने वाले पांच देशों की लिस्ट में भारत जगह नहीं बना पाया है। यूरोप की टेलिकॉम कंपनी मेलिटा की ओर से करवाए गए सर्वे में दुनिया के दूसरे मार्केट्स में मोबाइल ब्रॉडबैंड की औसत कीमत सामने आई है। सर्वे में पता चला है कि इजराइल इस वक्त सबसे सस्ता मोबाइल ब्रॉडबैंड ऑफर करने वाला देश है।
इन देशों में सबसे सस्ता है मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इजराल में मंथली बेसिस पर मोबाइल डाटा प्रति एक GB की औसत कीमत केवल 0.05 डॉलर (3.67 रुपये) है। इस देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन से मिलने वाली औसत स्पीड करीब 35.98Mbps है। जिन पांच देशों में मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस सबसे सस्ते हैं, उनमें इजराइल, किर्गेजिस्तान, फिजी, इटली और रशियन फेडरेशन शामिल हैं। इन देशों की तुलना में भारत में प्रति GB डाटा की औसत कीमत ज्यादा है।
दो साल पहले भारत में सस्ता था इंटरनेट
सर्वे के मुताबिक, भारत में इंटरनेट कनेक्शन पहले से महंगा हुआ है। साल 2019 में भारत में प्रति 1 GB डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर (19.11 रुपये) थी, जो साल 2021 में बढ़कर 0.68 डॉलर (49.97 रुपये) पर पहुंच गई है। इस तरह दो साल में प्रति GB इंटरनेट की कीमत में 0.42 डॉलर (30.87 रुपये) का अंतर आया है। वहीं, देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड्स बेहतर नहीं हुई हैं और यूजर्स को 12.15Mbps की औसत स्पीड मिलती है।
चीन में कीमत घटी लेकिन औसत स्पीड बढ़ी
पड़ोसी देश चीन से तुलना करें तो इसके मुकाबले भारत में इंटरनेट सस्ता है, हालांकि स्पीड्स के मामले में भारत कहीं नहीं टिकता। इसके अलावा चीन में इंटरनेट साल 2019 के मुकाबले कई गुना सस्ता हो गया है। चीन में 2019 में 9.89 डॉलर (726.81 रुपये) प्रति GB मिलने वाला इंटरनेट 2021 में 0.52 डॉलर (38.21 रुपये) प्रति GB पर पहुंच गया है। यहां यूजर्स को 150.4Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड्स मिल रही हैं।
नेपाल और पाकिस्तान में भी बेहतर इंटरनेट स्पीड्स
सर्वे में सामने आया है कि नेपाल और पाकिस्तान में भी प्रति GB डाटा की औसत कीमत कम है, जबकि स्पीड्स के मामले में दोनों देश भारत से आगे हैं। पाकिस्तान में यूजर्स को 0.59 डॉलर (43.36 रुपये) प्रति GB की औसत कीमत के साथ 18.25Mbps की औसत स्पीड मिलती है। वहीं नेपाल में प्रति GB डाटा पर 0.61 डॉलर (44.83 रुपये) का खर्च आता है और औसत स्पीड 20.78Mbps तक मिलती है।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत बेहतर
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड्स के मामले में भारत पड़ोसी देशों से कहीं आगे है, हालांकि इसके प्लान्स महंगे हैं। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए भारत में यूजर्स 13.58 डॉलर (997.99 रुपये) की औसर कीमत चुकाते हैं और उन्हें 56.1Mbps की औसत इंटरनेट स्पीड मिलती है। सर्वे में सामने आया है कि भारत में चार घंटे की एक फिल्म फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की मदद से डाउनलोड करने में केवल 12 मिनट, 10 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
सिंगापुर में इंटरनेट सबसे तेज
सिंगापुर में 4GB की एक फिल्म सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट के साथ केवल 2 मिनट, 55 सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाती है। यहां फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड का औसत 234.4Mbps है, जिसकी औसत कीमत 33.43 डॉलर (2,456.76 रुपये) प्रति GB प्रति माह है।