सितंबर में लॉन्च हो रहीं ये पांच दमदार गाड़ियां, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स
सितंबर महीना ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस महीने पांच गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने से कंपनियों को गाड़ियों की बिक्री और बढ़ने का पूरा भरोसा है। इसलिए आज हम आपको इन पांच गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि अगर आप भी इस दौरान गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे चुनने में मदद मिल सकें। नीचे देखें लिस्ट।
हुंडई i20 N-लाइन
हुंडई i20 N-लाइन देश में N-लाइन मॉडल के तहत कंपनी की पहली कार होगी, जिसे 2 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। कार को N-लाइन लोगो के साथ एक चेकर फ्लैग पैटर्न से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया गया है। N-लाइन 1.0 लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे लगभग 12 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में लॉन्च होने की संभावना है।
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन
लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV किआ सेल्टोस अपने एक नए टॉप-एंड वेरिएंट सेल्टोस एक्स-लाइन के साथ भारतीय बाजार में आने वाली है। इसे सितंबर के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ एक्स-लाइन को नया डार्क थीम वाला मैटर ग्रेनाइट पेंट जॉब दिया गया है। 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्पों के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट रखा गया है। वहीं, इसकी कीमत 16 लाख के करीब होगी।
MG एस्टोर
सितंबर के मध्य तक MG एस्टोर लॉन्च होने वाली है। CAAP प्लेटफॉर्म पर बनी कंपनी की पहली गाड़ी 10 से 16 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है। 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ एस्टोर 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके मुख्य आकर्षण के रूप में पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लेवल 2 ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम हैं, जिसे डैशबोर्ड पर एक इंटरैक्टिव रोबोट द्वारा पेश किया जाएगा।
फॉक्सवैगन टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन को कंपनी के नए MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है,जिसके केबिन फीचर्स में डुअल-टोन इंटीरियर, 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रखा गया है। टाइगुन को 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा और यह यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी। आपको बता दें कि टाइगुन 23 सितंबर को लॉन्च होने वाली है।
फोर्स गुरखा
सितंबर के अंत तक फोर्स की बहुचर्चित गाड़ी गुरखा लॉन्च होने वाली है। अपने नाम के अनुरूप SUV में सिग्नेचर रग्ड अपील को बरकरार रखा गया है और इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव के साथ इसे ऑल-ब्लैक थीम पर रखा गया है। नई जनरेशन की गुरखा SUV में 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो BS6 एमीशन स्टैंडर्ड पर आधारित होगा। वहीं, इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।