भारत में शुरू हुई 2022 BMW G 310 R बाइक की बुकिंग
BMW ने भारत में अपनी 2022 G 310 R मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप 50,000 रुपये देकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने जुलाई में इस बाइक को विश्व भर में पेश किया था। कंपनी वाहन को कॉस्मिक ब्लैक टू और कायनाइट ब्लू मैटेलिक के दो नए रंगों के विकल्प के साथ पेश करेगी। कंपनी ने बाइक के पोलर व्हाइट पेंट को बंद कर दिया है।
मिलेगा 11-लीटर का फ्यूल टैंक और फुल LED लाइटिंग
कंपनी ने मोटरसाइकिल के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। 2022 BMW G 310 R में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सैडल, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और गोल्डन फ्रंट फोर्क दिए गए हैं जो बाइक को एंट्री-लेवल नेकेड रोडस्टर जैसा लुक प्रदान करते है। मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजाइनर कास्ट एल्यूमीनियम व्हील दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर है और इसका वजन 164 किलोग्राम है।
मिलेगा 313cc का इंजन
2022 BMW G 310 R में 313cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो अधिकतम 33.5hp की पावर और 28Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ड्यूल चैनल ABS के साथ राइडर की सुरक्षा
राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए 2022 BMW G 310 R में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 41mm अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिए गए हैं। आपको बता दें की इस बाइक को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है।
क्या रहेगी कीमत?
भारत में 2022 BMW G 310 R बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी कंपनी लॉन्च के समय ही देगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी, जिसकी कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस कीमत पर यह बाइक बजाज डोमिनार, KTM ड्यूक 390, KTM ड्यूक एडवेंचर 390, अपाचे 310 RR जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है।