वाई-फाई में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, आ रही है 6E टेक्नोलॉजी
वाई-फाई टेक्नोलॉजी में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है और इसके बाद कई गुना तेज इंटरनेट स्पीड वाई-फाई की मदद से मिलेगी। फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन की ओर से अनलाइसेंस्ड इस्तेमाल के लिए 6GHz बैंड के स्पेक्ट्रम रिलीज किए जाने को मंजूरी मिल गई है। 1989 में वाई-फाई के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद से यह सबसे बड़ा अपडेट है। इसका मतलब है कि अब डिवाइसेज में अगली जेनरेशन का वाई-फाई मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रोडक्ट्स को मिल रहा वाई-फाई 6E सर्टिफिकेशन
वाई-फाई अलायंस की ओर से कहा गया है कि इसने वाई-फाई 6E सपोर्ट वाले प्रोडक्ट्स की पहले वेव को सर्टिफिकेशन देने की शुरुआत कर दी है। अलायंस ने कहा, "दुनियाभर में 6GHz बैंड पर लगातार बढ़ रहे वाई-फाई के इस्तेमाल और दबाव को देखते हुए वाई-फाई 6E सर्टिफिकेशन की शुरुआत कर दी गई है। वाई-फाई 6E के साथ 6GHz स्पेक्ट्रम का फायदा ग्राहकों, डिवाइस बनाने वालों और सर्विस प्रोवाइडर्स को दुनियाभर में मिलने लगेगा।"
आ रही है वाई-फाई 6E टेक्नोलॉजी
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वाई-फाई 6E के साथ आने वाले कंप्यूटर, लैपटॉप्स और स्मार्टफोन्स इस साल मार्केट में आ जाएंगे। वाई-फाई अलायंस सर्टिफिकेशन के साथ यूजर्स को सुरक्षित और भरोसेमंद वाई-फाई इंटरनेट का अनुभव वाई-फाई 6E डिवाइसेज पर मिलेगा। यूरोप, चिली, साउथ कोरिया और UAE में वाई-फाई 6E स्पेक्ट्रम शुरू करने की अनुमति मिल गई है। वहीं, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, पेरु, ताइवान, जापान, सउदी अरब और म्यांमार जैसे देश भी जल्द अनलाइसेंस्ड ऑपरेशन के लिए 6Hz ओपेन करेंगे।
2021 में तेजी से बढ़ेगा मार्केट
IDC के रिसर्च डायरेक्टर फिल सॉलिस ने माना है कि साल 2021 में वाई-फाई 6E डिवाइसेज तेजी से मार्केट में जगह बनाएंगे। उन्होंने कहा, "33.8 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेज मार्केट में आने के साथ वाई-फाई 6E की 2021 में तेजी से ग्रोथ होगी और 2022 तक वाई-फाई 6 डिवाइसेज के शिपमेंट का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा 6GHz सपोर्ट करेगा।" फिल ने कहा कि 2021 में वाई-फाई 6E चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स, PC-लैपटॉप्स और टीवी मार्केट में आ सकते हैं।
क्या है वाई-फाई 6E टेक का फायदा?
वाई-फाई 6E के साथ यूजर्स को वाई-फाई 6 के मुकाबले बेहतर बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। सुरक्षा की बात करें तो इनमें WPA3 स्तर की सुरक्षा मिलती है, जो मार्केट की मौजूदा जरूरतें पूरी करती है और इससे बेहतर पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलता है। नई वाई-फाई टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स को कहीं बेहतर इंटरनेट एक्सपीरियंस और कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें, सैमसंग के नए फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन्स भी वाई-फाई 6E सपोर्ट के साथ आएंगे, जिनमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा।