ऑनलाइन रिटेलर्स को अगस्त में मिलेगा फेसबुक पे का विकल्प, कंपनी ने दी जानकारी
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक चुनिंदा मार्केट्स में अपने यूजर्स के लिए नया पेमेंट सिस्टम लेकर आई है। नए अपडेट्स में सामने आया है कि फेसबुक का पेमेंट सिस्टम अगस्त में और भी ऑनलाइन रिटेलर्स को सपोर्ट करेगा। फेसबुक अपने पेमेंट सिस्टम की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ कर रही थी और सभी यूजर्स को अभी यह विकल्प नहीं दिया गया है। हालांकि, फीचर का सपोर्ट अब ज्यादा रीटेलर्स के साथ ऐड किया जाएगा।
शॉपिंग करने वालों को मिलेगा विकल्प
फेसबुक ने पिछले सप्ताह घोषणा की है कि शॉपिंग करने वाले यूजर्स को पेमेंट के लिए मिलने वाले विकल्पों के साथ एक नया ऑप्शन दिखाया जाएगा। इस तरह यूजर्स कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा दूसरे रिटेलर्स के साथ भी फेसबुक पे की मदद से पेमेंट कर सकेंगे। यानी कि शॉपिंग करने के लिए फेसबुक पे को दूसरे पेमेंट प्लेटफॉर्म्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह विकल्प यूजर्स को अगस्त में मिलना शुरू हो जाएगा।
दूसरी सेवाओं से होगी सीधी टक्कर
नया विकल्प मिलने के बाद फेसबुक पे की टक्कर दूसरे प्लेटफॉर्म्स से होगी। गूगल के स्टोर्ड कार्ड्स, अमेजन पे, पेपाल इंटीग्रेशन और दूसरे विकल्पों की तरह ही फेसबुक पे बड़े मार्केट्स के लिए खुल रहा है। यूजर्स को सबसे पहले नया फेसबुक पे ऑप्शन शॉपिफाइ मर्चेंट्स पर दिया जाएगा, जिसके बाद बाकी शॉपिंग साइट्स भी इसे अपने पेमेंट गेटवे का हिस्सा बना सकती है।
पेमेंट डाटा को लेकर ट्रैकिंग की आशंका
फेसबुक के पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के दिमाग में पहली बात यही होती है कि क्या उनका शॉपिंग या बैंकिंग से जुड़ा डाटा सुरक्षित है। इसके अलावा इस डाटा का इस्तेमाल फेसबुक ऐड्स दिखाने के लिए नहीं करेगी, इस बात की क्या गारंटी है। फेसबुक का इतिहास डाटा सुरक्षा को लेकर अच्छा नहीं रहा है इसलिए कंपनी यूजर्स को भरोसा दिला रही है कि पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करना पूरी तरह सुरक्षित है।
नहीं जुटाया जाएगा यूजर्स का डाटा
सोशल मीडिया कंपनी ने कहा है कि यूजर्स का पेमेंट से जुड़ा डाटा सुरक्षित रहेगा। कंपनी ने बताया है कि फेसबुक पे में यूजर्स के कार्ड डीटेल्स और बैंक अकाउंट्स से जुड़ी जानकारी एनक्रिप्टेड होती है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि फीचर में इस्तेमाल किया गया कार्ड या अकाउंट नहीं यूजर्स को फेसबुक या इससे जुड़ी सेवाओं का पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देने या ऐड्स दिखाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
भारत में व्हाट्सऐप पे का वाइड रोलआउट
व्हाट्सऐप के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं और इसे पिछले साल नवंबर में पेमेंट फीचर दिया गया था। फेसबक की ओनरशिप वाली ऐप ने बताया था कि व्हाट्सऐप पे फीचर कई फेज में रोलआउट किया जाएगा। कई यूजर्स को यह फीचर लाइव होने के तुरंत बाद नहीं मिला था और अगर आप भी उनमें से हैं तो इंतजार खत्म होने वाला है। यह फीचर अब लगभग सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।