वेरिफाइ क्यों नहीं किया आपका अकाउंट? अब वजह बताएगी ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपना वेरिफिकेशन प्रोग्राम बीते महीनों दोबारा शुरू कर दिया है। अब ट्विटर यूजर्स सेटिंग्स में जाकर ब्लू टिक के लिए वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, जिससे जुड़े नियम और शर्तें प्लेटफॉर्म की ओर से बताई गई हैं। अकाउंट में यूजरनेम के सामने ब्लू टिक देने के लिए सभी जरूरी शर्तें पूरी होनी चाहिए। ऐसा ना होने की स्थिति में ट्विटर अकाउंट वेरिफाइ नहीं करती और ब्लू टिक नहीं मिलता।
बताई जाएगी अकाउंट वेरिफाइ ना करने की वजह
ट्विटर पर जिन यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने का विकल्प मिलता था, उन्हें तय वक्त में बता दिया जाता है कि उनके अकाउंट को वेरिफाइ किया गया है या नहीं। नोटिफिकेशन पैनल में यूजर्स का अकाउंट वेरिफाइ होने या ना होने की जानकारी दी जाती है। हालांकि, ट्विटर रेकिवेस्ट रिजेक्ट होने पर यूजर्स को वजह नहीं बताती है कि ऐसा क्यों हुआ। अब इसमें बदलाव होने वाला है और ट्विटर यूजर्स को रिक्वेस्ट रिजेक्ट करने की वजह बताएगी।
ईमेल भेजकर बताई जाएगी वजह
वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर्स की रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने की स्थिति में उन्हें ईमेल भेजकर जानकारी दी जाती है। इस ईमेल में लिखा होता है कि आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई है और अगर आप चाहें तो 30 दिन बाद दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। ट्विटर ने इस प्रक्रिया में बदलाव की जानकारी दी है और कहा है कि यूजर्स को ईमेल में इस बात की जानकारी विस्तार में दी जाएगी कि उनका अकाउंट वेरिफाइ क्यों नहीं हुआ।
ट्विटर वेरिफाइड ने दी जानकारी
ट्विटर ने पहले ही यूजर्स को बताया है कि वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट भेजने के दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ट्विटर वेरिफाइड की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने पर यूजर्स को भेजे जाने वाले डिसीजन ईमेल में यूजर्स को ज्यादा जानकारी दी जाएगी। ट्वीट में लिखा है, "हमें यूजर्स से प्रतिक्रिया मिली है और हम इस बात को लेकर ज्यादा स्पष्ट हो सकते हैं कि कोई ऐप्लिकेशन क्यों रिजेक्ट की गई।"
इन कैटेगरी के यूजर्स करें अप्लाई
ट्विटर ने छह कैटेगरी अनाउंस की हैं, जिनमें आने वाले यूजर्स वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इन कैटेगरीज की लिस्ट में गवर्मेंट, कंपनियां-ब्रैंड्स और ऑर्गनाइजेशंस, न्यूज ऑर्गनाइजेशंस और पत्रकार, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग के अलावा ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और इंफ्लुएंसिव इंडिविजुअल्स शामिल हैं। साल के आखिर तक लिस्ट में वैज्ञानिक, एकेडमिक्स और रिलीजियस लीडर्स जैसी कैटेगरीज शामिल की जा सकती हैं। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही यूजर्स को ट्विटर पर और भी अकाउंट टाइप्स का विकल्प मिलेगा।
यह है अप्लाई करने का तरीका
सबसे पहले सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में जाना होगा, जहां नया वेरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। यहां जरूरी क्राइटेरिया पूरा करने और गवर्मेंट ID अपलोड करने के बाद आप ऐप्लिकेशन सबमिट कर पाएंगे। ट्विटर ऐप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद वेरिफिकेशन बैज दे देगी या फिर ऐप्लिकेशन रिजेक्ट होने की स्थिति में यूजर्स 30 दिन बाद दोबारा अप्लाई कर पाएंगे। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर्स का अकाउंट पिछले छह महीने से ऐक्टिव होना चाहिए।