Page Loader
'ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां, शेयर की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां

'ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा बनने वाली हैं मां, शेयर की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी

Jul 11, 2021
11:01 pm

क्या है खबर?

'ये जवानी है दीवानी' फेम एवलिन शर्मा बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। हाल में वह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने इस साल 15 मई को ऑस्ट्रेलियाई डेंटल सर्जन डॉक्टर तुषान भिंडी से शादी रचाई थी। उन्होंने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब शादी के कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुशखबरी प्रशंसकों के साथ शेयर की है।

जानकारी

एवलिन ने साझा किया प्रेग्नेंसी का अनुभव

एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हें अपनी बाहों में लेने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकती।' उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया है कि वह अपने बच्चे की मां बनने वाली हैं। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए भी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इससे अच्छा उनके लिए बर्थडे गिफ्ट हो नहीं सकता था। सोशल मी़डिया पर अभिनेत्री को बधाइयां मिल रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए एवलिन का इंस्टाग्राम पोस्ट

सूचना

एवलिन के पहले बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही होगा

एवलिन ने कहा, "मैं तो चांद पर होने जैसा महसूस कर रही हूं। इससे अच्छा मेरे लिए बर्थडे गिफ्ट हो नहीं सकता था। हम आशा करते हैं कि अपने बेबी को लेकर हम परिवार और दोस्तों से मुलाकात कर पाएंगे। हम भविष्य में हर पल के लिए उत्साहित हैं।" उन्होंने बताया कि उनके पहले बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही होगा। एवलिन का 12 जुलाई को जन्मदिन है और उनकी प्रेग्नेंसी की खबर उनके लिए एक उपहार के समान है।

सूचना

2019 में एवलिन ने की थी तुषान से सगाई

एवलिन ने 2019 में सगाई की थी। तुषान ने एवलिन को सिडनी के मशहूर हार्बर ब्रिज पर प्रपोज किया था। इसके लिए उन्होंने गिटारिस्ट का भी इंतजाम किया था और रोमांटिक अंदाज में एवलिन के पसंदीदा गाने के साथ घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया था। एवलिन को खुश करने के लिए तुषान ने एक नोट भी लिखा था। एवलिन ने यह खुलासा किया था। उन्होंने यह भी बताया था कि तुषान काफी रोमांटिक हैं और उनसे ज्यादा फिल्मी हैं।

करियर

ऐसा रहा है एवलिन का फिल्मी करियर

एवलिन ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'टर्न लेफ्ट' से की थी। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' थी। इसके बाद उन्हें 'नौटंकी साला', रणबीर कपूर अभिनीत 'ये जवानी है दीवानी' में देखा गया। एवलिन फिल्म 'यारियां' में भी दिखी थीं। यह 2014 की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी। दर्शक अब भी एवलिन को फिल्म 'यारियां' की 'सनी सनी' गर्ल के रूप में जानते हैं। उन्होंने फिल्म 'साहो' में भी उपस्थिति दर्ज कराई थी।