
नागालैंड में भी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान, भेज रहा प्रोपगैंडा वीडियो
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान कश्मीर ही नहीं नागालैंड में भी अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है।
पाकिस्तान अपने वीडियो बनाकर उन्हें भारतीय सेना के नागरिकों पर अत्याचार का वीडियो बताकर इंटरनेट पर डाल रहा है।
ऐसे ही वीडियोज को नागालैंड के विद्रोही समूहों को भेजकर उन्हें नागालैंड की आजादी के लिए आवाज उठाने के लिए भड़का रहा है।
NDTV की रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से ये बात कही गई है।
प्रोपगैंडा
PoK में भारतीय सुरक्षा बलों की ड्रेस में प्रोपगैंडा वीडियो बना रहा पाकिस्तान
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तानी अधिकारी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। इनमें हमारे (भारत) सुरक्षा बलों की वर्दी पहने लोग पुरुषों और महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि इन वीडियोज को भारतीय सुरक्षा बलों के कश्मीर में नागरिकों पर अत्याचार का वीडियो बताकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
साजिश
नागा विद्रोही समूहों को अलग देश की मांग के लिए उकसाया जा रहा
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने ये भी बताया कि इन संदेशों और वीडियोज को नागालैंड में विद्रोही समूहों के पास भेजा जा रहा है और नागालैंड की आजादी के लिए आवाजी उठाने के लिए उकसाया जा रहा है।
एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया, "ऐसे संदेशों और वीडियोज को नागा विद्रोही समूहों के साथ-साथ उन एक्टिविट्स के पास भी भेजा जा रहा है जो नागालैंड को अलग देश बनाने की वकालत करते हैं।"
इंटरनेट पर पाबंदी
पाकिस्तान के प्रोपगैंडा के कारण शुरू नहीं हो रहा कश्मीर में इंटरनेट
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के इसी प्रोपगैंडा के कारण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं दोबारा शुरू नहीं हो पाई हैं।
हालांकि, उन्होंने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन धीरे-धीरे इन पाबंदियों को हटाने में लगा हुआ है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हो रहा है, पाबंदियों को हटाया जा रहा है। हालांकि, इंटरनेट सेवाओं को तब तक शुरू नहीं किया जाएगा, जब तक पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद नहीं करता।"
भड़काने की कोशिश
पहले भी होता रहा है इंटरनेट का गलत इस्तेमाल
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है और पाकिस्तान में बनाए गए ऐसे वीडियोज नागालैंड तक पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा, "इंटरनेट शुरू होते ही पाकिस्तान नागालैंड के विद्रोही समूहों की तरह जम्मू और कश्मीर में भी लोगों को भड़काने की कोशिश करेगा।"
बता दें कि व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पहले भी सरकार के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने के लिए किया जाता रहा है।
कारण
क्यों नई-नई साजिशें रच रहा है पाकिस्तान?
भारत ने अनुच्छेद 370 में बदलाव करके जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है।
वहीं राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में भी बांट दिया गया है।
पाकिस्तान भारत के इस फैसले को लेकर बौखलाया हुआ है और कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाने जैसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे चुका है।
वहीं, भारत ने इसे अपना आंतरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान को इससे दूर रहने की चेतावनी दी है।