Page Loader
'तेरी मेरी कहानी' के बाद रानू मंडल को मिला एक और गाना, वीडियो हुआ वायरल

'तेरी मेरी कहानी' के बाद रानू मंडल को मिला एक और गाना, वीडियो हुआ वायरल

Aug 30, 2019
06:42 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर कब कौन वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आपको पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन के पास गाना गाकर गुज़ारा करने वाली रानू मंडल तो याद ही होंगी, उनकी किस्मत भी रातों-रात लता मंगेशकर की तरह गाने की वजह से बदल गई थी। हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाना रिकॉर्ड किया था। अब उन्हें एक और गाना मिला है। आइए जानें।

वीडियो

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानू मंडल इस समय हिमेश रेशमिया के साथ 'तेरी मेरी कहानी' के बाद एक और गाना रिकॉर्ड कर रही हैं। इसकी जानकारी ख़ुद हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया। वीडियो में रानू मंडल को हिमेश के साथ गाना रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी

हिमेश ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी

रानू मंडल के वीडियो को पोस्ट करके हुए हिमेश ने लिखा, 'तेरी मेरी महानि के दमदार प्रदर्शन के बाद रानू मंडल की सुरीली आवाज़ में 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का एक और गाना रिकॉर्ड किया जा रहा है।' हिमेश ने पोस्ट में आगे लिखा, 'यहाँ इस गाने की थोड़ी सी झलक है। यह अलाप और वॉयस ओवर गाने की थीम है। आप सभी के प्यार और साथ के लिए धन्यवाद।' हिमेश का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया।

टीवी

सुपरस्टार सिंगर के मंच पर गाना सुनकर प्रभावित हुए थे हिमेश

हिमेश ने सुपरस्टार सिंगर के मंच पर रानू मंडल का 'एक प्यार का नगमा है' गाना सुना और उनसे काफ़ी प्रभावित हुए। इसके बाद हिमेश ने रानू मंडल से अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए अनुरोध किया। इसका कारण बताते हुए हिमेश ने कहा, "सलमान खान के पापा कहते हैं कि जब भी कोई नया टैलेंट देखो, तो उसे आगे लाने की कोशिश करो। इसलिए मैं चाहता हूँ कि आप मेरी फिल्म में गाना गाएँ।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

सुपरस्टार सिंगर के मंच पर गाना गाते हुए रानू मंडल

कहानी

पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर करती थीं गुज़ारा

अगर अब तक आप रानू मंडल के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले वो पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन के पास गाना गाकर अपना गुज़ारा करती थीं। उनका गाना सुनकर कोई उन्हें खाना तो कोई पैसे देता था। इसके बाद उनके गाने के वीडियो को वहीं के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और रानू मंडल रातों-रात सुपरस्टार बन गईं।