Page Loader
टैक्स रिटर्न भरते समय रहें सावधान, साइबर फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार 
अनजान सोर्स से प्राप्त एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से बचना चाहिए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टैक्स रिटर्न भरते समय रहें सावधान, साइबर फ्रॉड का हो सकते हैं शिकार 

Apr 15, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो गया और लोग अब टैक्स रिटर्न भरने में व्यस्त हैं। ऐसे समय में साइबर जालसाज अकाउंट होल्डर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जालसाज अकाउंट होल्डर्स को पैन और आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं और ऐसा ना करने पर उन्हें अकाउंट ब्लॉक हो जाने की चेतावनी दे रहे हैं। इस मैसेज में एक एंड्रॉयड पैकेज (APK) फाइल का लिंक भी शामिल है।

डाटा चोरी

APK फाइल चुरा सकता है डाटा

लिंक पर क्लिक करते ही यह APK डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है। इंस्टालेशन के बाद यह यूजर्स को बरगलाने के लिए एक नकली बैंक लॉगिन पेज ओपन करता है, जो बिल्कुल असली जैसा दिखता है। जब अकाउंट होल्डर पेज पर अपनी जानकारी दर्ज करते हैं, तब यह डाटा बैंक के बजाए साइबर जालसाजों के सर्वर तक पहुंच जाता है। यह APK फाइल हैंडसेट के OTP को भी पढ़ सकता है, जिससे जालसाज अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं।

बचाव

ऐसे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

साइबर सुरक्षा कंपनी सोफोस के अनुसार, ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अकाउंट होल्डर्स को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। किसी भी वेबसाइट पर अपना अपना विवरण दर्ज करते समय कुछ वेबसाइट की विश्वसनीयता के बारे में जांच जरूर करें। साइबर फ्रॉड की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को तत्काल सूचित करें।