Page Loader
पार्ट टाइम जॉब ऑफर देकर जालसाज लोगों से कर रहे हैं ठगी, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को सूचित करें (तस्वीर: पिक्साबे)

पार्ट टाइम जॉब ऑफर देकर जालसाज लोगों से कर रहे हैं ठगी, जानिए कैसे रहें सुरक्षित

Apr 30, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे में बीते कुछ महीनों में साइबर अपराध से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। साइबर जालसाज खुद का परिचय किसी कंपनी के HR के रूप में देते हैं और पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर लोगों से ठगी करते हैं। पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने पिछले 3 महीनों में इस तरह के दर्जन भर मामले दर्ज किए हैं। ठगी के लिए जालसाज युवा IT इंजीनियरों से लेकर सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों तक को निशाना बना रहे हैं।

ठगी

जालसाज 2.7 करोड़ रुपये की कर चुके हैं ठगी

रिपोर्ट के अनुसार, साइबर जालसाज इस तरह की ठगी करके अब तक लगभग 2.7 करोड रुपये का नुकसान कर चुके हैं। इसी महीने पिंपरी चिंचवाड़ के एक 40 वर्षीय इंजीनियर से जालसाजों ने 57 लाख रुपये की ठगी की। पुणे निवासी 50 वर्षीय डॉक्टर को टास्क का लालच देकर जालसाजों ने ठगी की और डॉक्टर को 23 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुणे के एक अन्य इंजीनियर को भी इस तरह की ठगी में 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन ना करें। जॉब ऑफर देने वाली कंपनी के बारे में ठीक प्रकार से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उससे जुड़ने का फैसला करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी भी शेयर ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल को सूचित करें।