आज पृथ्वी से टकरा सकता है CME क्लाउड, NOAA ने जारी की सौर तूफान की चेतावनी
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते दिन कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड का पता लगाया था।
यह CME सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण उत्पन्न हुए X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर से निकला था। इसका असर शुक्र और मंगल ग्रह पर देखने को मिलेगा।
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, आज एक और कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड निकल सकता है, जो रात तक पृथ्वी तक पहुंच सकता है।
सौर तूफान
पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर के अनुसार, NOAA के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस CME क्लाउड के कारण आज रात G1-श्रेणी का सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है।
बता दें, सौर तूफान अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे मोबाइल नेटवर्क, GPS और इंटरनेट और अन्य वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती है।
इससे पृथ्वी पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और पावर ग्रिड को भी नुकसान पहुंच सकता है।