Page Loader
शांत सनस्पॉट भी है खतरनाक, हो सकता है X-क्लास सोलर फ्लेयर विस्फोट
सोलर फ्लेयर से रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है (तस्वीर: नासा)

शांत सनस्पॉट भी है खतरनाक, हो सकता है X-क्लास सोलर फ्लेयर विस्फोट

May 25, 2023
04:54 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3311 में बीते कुछ दिनों से हलचल देखी जा रही थी, लेकिन अब यह सनस्पॉट काफी शांत हो गया है। स्पेस वेदर के अनुसार, सनस्पॉट AR3311 पिछले 48 घंटों में काफी शांत रहा है। हालांकि, यह अत्यधिक अस्थिर बीटा-गामा-डेल्टा चुंबकीय क्षेत्र से भरा हुआ है, जो X-क्लास सोलर फ्लेयर्स के लिए ऊर्जा खर्च करते हैं। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, शांत रहने के बावजूद यह सनस्पॉट शक्तिशाली सोलर फ्लेयर विस्फोट कर सकता है।

नुकसान

सोलर फ्लेयर से क्या हो सकता है नुकसान?

सोलर फ्लेयर विस्फोट के कारण दुनियाभर के कई हिस्सों में लोगों को शार्टवेब रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इस विस्फोट से उत्पन्न हुए कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड के कारण एक G5-क्लास का सौर तूफान पर आ सकता है। सौर तूफान के कारण मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और GPS समेत कई अन्य संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसके अतिरिक्त, इससे पावर ग्रिड और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फेल हो सकती है।