LOADING...
बेंगलुरु में मची भगदड़ पर विराट कोहली और BCCI समेत दिग्गजों ने क्या कहा? 
RCB के कार्यक्रम के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ (तस्वीर: एक्स/@aadmi_fakeer)

बेंगलुरु में मची भगदड़ पर विराट कोहली और BCCI समेत दिग्गजों ने क्या कहा? 

Jun 05, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL) ने अपने पहले IPL खिताब जा जश्न मनाया। इसी कड़ी में RCB की टीम का बेंगलुरु स्थित अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस जीत के जश्न में बड़ा हादसा हो गया और स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई। अब इस हादसे पर विराट कोहली समेत कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आई हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

कोहली 

मैं बेहद दुखी हूं- विराट कोहली 

RCB के प्रमुख बल्लेबाज कोहली ने भी इस हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने RCB के आधिकरिक बयान को साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं पूरी तरह से टूट गया हूँ।' वहीं, RCB ने इस पर लिखा था, 'हम प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। स्थिति से अवगत होने के बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया।'

सचिन 

सचिन ने अपनी संवेदनाएं की व्यक्त 

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है और पीड़ित परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने बीते बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया, 'बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं हर पीड़ित परिवार के साथ हैं। मैं सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

ये है तेंदुलकर का पोस्ट 

बयान 

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने मांगी माफी, प्रधानमंत्री ने जताया शोक 

हादसे के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगी और मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। स्टेडियम में 3 लाख लोग मौजूद थे। उन्होंने तथ्य जानने और स्पष्ट संदेश देने की बात कही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है।

BCCI 

यह हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है- देवजीत सैकिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में बोर्ड की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड भविष्य में इस तरह के समारोहों के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने पर विचार करेगा। सैकिया ने इंडिया टुडे से कहा, "जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि कुछ खामियां थीं। इसमें BCCI की कोई भूमिका नहीं है। लेकिन यह सीखने लायक सबक है।"