सूर्य पर मौजूद यह सनस्पॉट पृथ्वी के आकार से चार गुना बड़ा हुआ, क्या है खतरा?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा की टेलीस्कोपों से वैज्ञानिक सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3311 पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के सैटेलाइट द्वारा प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि कुछ दिन पहले यह सनस्पॉट बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन पिछले 24 घंटे में यह बड़ा होकर 4 पृथ्वी के बराबर हो गया है। स्पेस वेदर के अनुसार, आने वाले दिनों में सनस्पॉट AR3315 से शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है।
सोलर फ्लेयर से क्या है खतरा?
सोलर फ्लेयर को वैज्ञानिकों ने चार (B, C, M और X) श्रेणी में विभाजित किया है। X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर B-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है। किसी शक्तिशाली सोलर फ्लेयर के कारण लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इसके प्रभाव से पृथ्वी पर सौर तूफान भी आ सकता है, जिससे पावर ग्रिड और सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंच सकती है।