सनस्पॉट में विस्फोट के बाद उत्पन्न हुआ M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, बना रेडियो ब्लैकआउट का कारण
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट होने की सूचना दी है।
स्पेसवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3296 में विस्फोट के कारण 7 मई को सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ।
नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने जानकारी दी कि सनस्पॉट में विस्फोट के कारण उत्पन्न हुआ सोलर फ्लेयर M-श्रेणी का था।
इसके प्रभाव से अमेरिका समेत दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा।
प्रभाव
सोलर फ्लेयर का प्रभाव
सोलर फ्लेयर पृथ्वी पर रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकता है और अन्य संचार सेवाओं को बाधित कर सकता है।
इससे पावर ग्रिड को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे कई घंटों या दिनों तक लोगों को बिजली ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें, सोलर फ्लेयर को वैज्ञानिकों ने 4 (B, C, M और X) श्रेणी में विभाजित किया है।
M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर B-श्रेणी के सोलर फ्लेयर की तुलना में 100 गुना अधिक शक्तिशाली होता है।