क्लबहाउस CEO ने किया इनकार, कहा- हैक नहीं हुआ ऑडियो चैटिंग प्लेटफॉर्म
क्या है खबर?
दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हुई क्लबहाउस ऐप के लाखों यूजर्स का डाटा लीक होने का मामला बीते दिनों सामने आया।
अब कंपनी के CEO पॉल डेविडसन ने इस तरह के किसी भी हैक या डाटा लीक से इनकार किया है।
पॉल ने ऐसे किसी भी मामले को सिरे से नकार दिया है, और कहा, "इस रिपोर्ट में जिस डाटा का जिक्र है, वह हमारी ऐप से ली गई पब्लिक प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन है।"
रिपोर्ट
सर्वर हैक होने की बात से इनकार
क्लबहाउस ऐप के CEO पॉल डेविडसन ने The Verge से बात की और हैक से जुड़ी रिपोर्ट को नकार दिया।
उन्होंने कहा, "नहीं, यह पूरी तरह झूठ और भ्रामक है और एक क्लिकबेट आर्टिकल है, हम हैक नहीं हुए थे। रिपोर्ट में जिस डाटा के लीक होने की बात कही गई है, वह पब्लिकली अवेलेबल डाटा है, यानी कि खुद यूजर्स की ओर से शेयर किया गया है। ऐसे में किसी तरह का कोई हैक नहीं हुआ है।"
डाटा
लीक हुए डाटा में शामिल थी निजी जानकारी
बीते दिनों साइबर न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया था कि क्लबहाउस ऐप से जुड़ा एक SQL डाटाबेस लीक हुआ है और करीब 13 लाख यूजर्स का डाटा लीक हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि लीक हुए यूजर्स डाटा में सोशल मीडिया प्रोफाइल नेम्स, यूजर ID, फोटो URL, ट्विटर हैंडल, फॉलोअर्स की संख्या, अकाउंट बनाने की डेट, इनवाइटेड बाय यूजरनेम और दूसरे डीटेल्स शामिल हैं।
हालांकि, इसमें क्रेडिट कार्ड डीटेल्स या ID जैसी पर्सनल जानकारी शामिल नहीं थी।
सावधानी
क्लबहाउस पासवर्ड बदलना बेहतर विकल्प
बेशक क्लबहाउस CEO ने किसी तरह के डाटा लीक की बात से इनकार किया हो, लेकिन इसका पासवर्ड बदलना बेहतर विकल्प होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक हुए डाटा की मदद से यूजर्स के क्लबहाउस प्रोफाइल का पासवर्ड बदलने की कोशिश की जा सकती है।
फौरन क्लबहाउस अकाउंट का पासवर्ड बदलना जरूरी हो जाता है। अगर किसी दूसरे अकाउंट में भी यह पासवर्ड इस्तेमाल किया हो, तो उसे भी बदल दें।
लीक्स
फेसबुक और लिंक्डइन डाटा भी लीक
क्लबहाउस के अलावा फेसबुक और लिंक्डइन जैसी सोशल मीडिया सेवाओं के करोड़ों यूजर्स का डाटा लीक होने की बात भी बीते दिनों सामने आ चुकी है।
रिपोर्ट्स में बताया गया था कि साल 2019 में आई एक खामी की वजह से लीक हुआ करीब 53 करोड़ फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा अब ऑनलाइन फोरम्स पर उपलब्ध है।
इसी की तर्ज पर माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट लिंक्डइन के लगभग 50 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक होने की बात भी सामने आई है।