Page Loader
क्लबहाउस ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं? पहले जान ले ये बातें

क्लबहाउस ऐप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं? पहले जान ले ये बातें

Apr 11, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

अगर आप सोशल मीडिया ट्रेंड्स फॉलो करते हैं तो क्लबहाउस ऐप के बारे में जरूर जानते होंगे। यह एक इनवाइट-ओनली चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जहां रूम्स में कई मेंबर्स वॉइस चैटिंग कर सकते हैं। क्लबहाउस ऐप केवल iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और पहले से इस ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही नए यूजर्स को इनवाइट भेज सकते हैं। अगर आपके पास आईफोन है और क्लबहाउस ऐप इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

तरीका

ऐसे काम करती है क्लबहाउस ऐप

क्लबहाउस ऐप इस्तेमाल करने वाला कोई यूजर नया रूम शुरू कर सकता है और कोई भी ओपेन रूम को जॉइन कर सकता है। आपको फॉलो करने वाले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाता है और वे रूम का हिस्सा बन सकते हैं। रूम शुरू करने वाला यूजर अपने आप मॉडरेटर बना दिया जाता है और वह स्पीकर्स को रूम में 'अलाउ' कर सकता है या रूम से निकाल सकता है। आप चाहें तो किसी और को भी मॉडरेटर बना सकते हैं।

रूम्स

ओपेन और क्लोज्ड रूम्स का विकल्प

क्लबहाउस ऐप रूम दो हिस्सों बोलने वालों (स्पीकर्स) और सुनने वालों (लिसनर्स) में बंटा होता है। बड़े रूम में ढेर सारे यूजर्स सुन रहे होते हैं और मॉडरेटर ही स्पीकर्स को चुन सकता है। रूम में शामिल दूसरे यूजर्स तब तक नहीं बोल सकते, जब तक उन्हें स्पीकर ना बनाया जाए। यूजर्स जूम या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी सेवाओं की तरह 'हैंड रेज' कर सकते हैं और बोलने की परमिशन मांग सकते हैं। हालांकि, फैसला मॉडरेटर पर निर्भर करता है।

चिंता

कोई भी सुन सकता है ओपेन रूम की बातें

अगर क्लबहाउस पर कोई रूम ओपेन है, तो कोई भी उसका हिस्सा बनकर मेंबर्स के बीच हो रही बातें सुन सकता है। प्लेटफॉर्म पर दूसरा विकल्प क्लोज्ड रूम का मिलता है, जिसमें सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं जिन्हें रूम बनाने वाला मॉडरेटर इनवाइट करता है। यानी कि ओपेन रूम में की गईं बातें लीक की जा सकती हैं और मॉडरेटर का इस बात पर कंट्रोल नहीं होता कि रूम में कौन बातें सुन सकता है।

जानना जरूरी

क्लोज्ड रूम्स बनाना इसलिए जरूरी

अगर आप कुछ लोगों के साथ चैटिंग कर रहे हैं, जिसे बाद में आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है तो ऐसे में क्लोज्ड रूम बनाना ही बेहतर होगा। क्लोज्ड रूम का हिस्सा वही लोग बन सकते हैं, जिनपर भरोसा कर मॉडरेटर उन्हें रूम से जुड़ने की अनुमति देता है। क्लबहाउस ऐप पर बेशक रूम में हो रही बातें रिकॉर्ड करने का विकल्प नहीं मिलता लेकिन दूसरे डिवाइस पर रूम में हो रही बातें रिकॉर्ड की जा सकती हैं।

ध्यान रहे

ओपेन रूम्स में सोच-समझकर बोलें

अगर आप क्लबहाउस ऐप के नए यूजर हैं और ढेर सारे ओपेन रूम्स से जुड़ रहे हैं तो कुछ भी बोलने से पहले बचें। यह बात समझना जरूरी है कि ओपेन रूम में की गई कोई बात आपके खिलाफ बाद में इस्तेमाल की जा सकती है। विवादित विषय पर बात करने के लिए ओपेन रूम का इस्तेमाल मुश्किलें पैदा कर सकता है इसलिए ओपेन रूम्स में केवल सुनना बेहतर है। बाकी चर्चा के लिए क्लोज्ड रूम्स से जुड़ना बेहतर होगा।