सैमसंग गैलेक्सी S21 FE (फैन एडिशन) का फर्स्ट लुक सामने आया, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
सैमसंग ने साल 2021 की शुरुआत में ही नई सैमसंग गैलेक्सी S21 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की है और इसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
लेटेस्ट लीक्स की मानें तो कंपनी जल्द इस सीरीज का फैन एडिशन डिवाइस कम कीमत पर ला सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE (फैन एडिशन) को कंपनी उम्मीद से बहुत जल्दी लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साउथ कोरियन टेक कंपनी इस अफॉर्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है।
रिपोर्ट
सामने आया सैमसंग गैलेक्सी S21 FE का लुक
लोकप्रिय टिप्सटर स्टीव हेमरस्टोफर ने अपने ट्विटर अकाउंट ऑनलीक्स में सैमसंग के अगले फैन एडिशन फोन के बारे में जानकारी दी।
स्टीव ने सैमसंग गैलेक्सी S21 FE के एक्सक्लूसिव रेंडर्स भी शेयर किए हैं।
पहली बार सैमसंग गैलेक्सी S21 FE का डिजाइन सामने आया है, और यह पिछले साल लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी S20 फैन एडिशन जैसा दिख रहा है।
रेंडर्स से पता चला है कि इसमें भी रियर पैनल पर ग्लास्टिक बैक मिलेगा।
रेंडर्स
प्लास्टिक से बना होगा रियर पैनल
नया सैमसंग स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च गैलेक्सी S21 सीरीज का हिस्सा होगा।
इस सीरीज में शामिल बाकी डिवाइसेज को ग्लास्टिक बैक और मेटल फ्रेम के अलावा मेटल का रियर कैमरा मॉड्यूल शामिल किया गया है।
वहीं, नए गैलेक्सी S21 फैन एडिशन मॉडल को मेटल के मुकाबले सस्ते ग्लास्टिक (ग्लास और प्लास्टिक) बैक और कैमरा मॉड्यूल के साथ लाया जाएगा।
इसमें कॉस्ट कम करने के लिए सस्ता मेटल सबफ्रेम दिया जा सकता है।
फीचर्स
मिल सकता है हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
अफवाहों और लीक्स में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में 6.5 इंच का FHD+ रेजॉल्यूशन वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
गैलेक्सी S20 FE की तरह ही इसमें भी HDR 10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
हार्डवेयर सेटअप की बात करें तो इस डिवाइस को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लाएगी, वहीं भारतीय मार्केट में यह फोन एग्जिनॉस 2100 चिपसेट के साथ आ सकता है।
कीमत
इतनी हो सकती है गैलेक्सी S21 FE की कीमत
साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर ने सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G की शुरुआत कीमत भारत में 55,999 रुपये रखी है।
यह कीमत कंपनी के इकलौते 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है।
फिलहाल, पिछले फैन एडिशन डिवाइस पर लॉन्च ऑफर के साथ कंपनी ने 8,000 रुपये का कैशबैक भी दिया।
भारत में सैमसंग के पिछले फैन एडिशन डिवाइस को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और नए डिवाइस का इफेक्टिव प्राइस भी लगभग इतना ही हो सकता है।