Page Loader
ChatGPT में आएगा 'स्टडी टुगेदर' फीचर, इस तरह यूजर्स के लिए होगा उपयोगी 
ChatGPT में आएगा 'स्टडी टुगेदर' फीचर

ChatGPT में आएगा 'स्टडी टुगेदर' फीचर, इस तरह यूजर्स के लिए होगा उपयोगी 

Jul 08, 2025
11:04 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक नया फीचर जोड़ रही है। इस नए फीचर का नाम 'स्टडी टुगेदर' है, जो कुछ यूजर्स को टूल्स की ड्रॉप-डाउन लिस्ट में दिखने लगा है। यह फीचर अभी परीक्षण के दौर में है और पढ़ाई में मदद के लिए बनाया गया है। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा।

खासियत

स्टडी टुगेदर में यूजर से ज्यादा सोचने की उम्मीद 

यह नया मोड ChatGPT के सामान्य जवाब देने वाले तरीके से अलग है। इसमें चैटबॉट खुद सवाल पूछता है और यूजर से जवाब की उम्मीद करता है, जिससे स्टूडेंट्स को सोचने की आदत पड़ सके। कुछ लोग इसे गूगल के लर्नLM जैसी तकनीक के जवाब के रूप में देख रहे हैं। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि इसमें स्टडी ग्रुप की तरह एक से अधिक लोग एक साथ जुड़ सकते हैं।

उपलब्धता

फीचर की उपलब्धता पर अब तक कोई पुष्टि नहीं 

OpenAI ने इस नए फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अभी यह साफ नहीं है कि स्टडी टुगेदर फीचर सभी के लिए कब तक आएगा या इसके लिए ChatGPT प्लस की सदस्यता जरूरी होगी या नहीं। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही दिख रहा है, जिससे माना जा रहा है कि कंपनी धीरे-धीरे इसका परीक्षण कर रही है और फीडबैक के आधार पर इसे आगे बढ़ा सकती है।

लाभ

शिक्षा में ChatGPT की भूमिका को मिल सकता है नया मोड़ 

ChatGPT पहले से ही पढ़ाई और ट्यूटर की तरह काम करने के लिए छात्रों और शिक्षकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। शिक्षक इसका उपयोग पाठ योजनाएं बनाने में करते हैं, जबकि छात्र इसका इस्तेमाल होमवर्क या लेख लिखने में करते हैं। स्टडी टुगेदर फीचर शायद ChatGPT को नकल से दूर रखते हुए पढ़ाई में मददगार बनाने की एक कोशिश है, जिससे शिक्षा को बिल्कुल नया रूप मिल सकता है।