Page Loader
मेटा का थ्रेड्स दैनिक यूजर्स के मामले में एक्स के करीब पहुंचा
थ्रेड्स दैनिक यूजर्स के मामले में एक्स के करीब पहुंचा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा का थ्रेड्स दैनिक यूजर्स के मामले में एक्स के करीब पहुंचा

Jul 08, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाला माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। थ्रेड्स अब यूजर्स के मामले में एक्स के काफी करीब पहुंच चुका है। सिमिलरवेब के नए आंकड़ों के मुताबिक, जून, 2025 में थ्रेड्स के 11.51 करोड़ दैनिक एक्टिव यूजर थे, जो साल-दर-साल 127.8 प्रतिशत की बढ़त है। वहीं एक्स के 13.2 करोड़ यूजर रहे, उसमें 15.2 प्रतिशत की गिरावट आई। मोबाइल पर अब थ्रेड्स, एक्स के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है।

ब्लूस्काई 

ब्लूस्काई की ग्रोथ भी तेज

ब्लूस्काई ने 372.5 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद इसके केवल 41 लाख दैनिक एक्टिव यूजर ही रहे। कुल पंजीकृत यूजर 3.7 करोड़ से ज्यादा हैं, फिर भी ज्यादातर लोग नियमित रूप से ऐप का इस्तेमाल नहीं करते। कुछ यूजर्स ने इसे बहुत वामपंथी होने का आरोप लगाकर छोड़ दिया। थ्रेड्स की ओर लौटने वालों की संख्या बढ़ रही है, जबकि ब्लूस्काई का भविष्य अब इसके तकनीकी ढांचे पर निर्भर करता है।

 ट्रैफिक 

वेब ट्रैफिक में एक्स की पकड़ मजबूत 

मोबाइल पर थ्रेड्स की बढ़त के बावजूद, वेब पर एक्स को अब भी भारी बढ़त हासिल है। जून में एक्स की औसत दैनिक वेब विजिट 14.58 करोड़ रही, जबकि थ्रेड्स की सिर्फ 69 लाख और ब्लूस्काई की 53 लाख थी। इससे साफ है कि थ्रेड्स का फोकस शुरुआत से मोबाइल पर रहा है, जबकि एक्स को वेब यूजर्स का भी समर्थन मिला है। थ्रेड्स ने वेब ऐप की तुलना में मोबाइल ऐप पर पहले ध्यान दिया।

प्रतिस्पर्धा

अमेरिका में कड़ी टक्कर

अमेरिका में थ्रेड्स और एक्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मोबाइल पर थ्रेड्स के 1.53 करोड़ यूजर थे, जबकि एक्स के 2.29 करोड़ यूजर थे। ब्लूस्काई पीछे रहा और इसके सिर्फ 11 लाख मोबाइल यूजर थे। वेब पर ब्लूस्काई को थ्रेड्स से ज्यादा 24 लाख विजिट मिलीं। मेटा के मुताबिक थ्रेड्स के अभी 35 करोड़ मासिक यूजर हैं, जबकि मस्क ने पिछले साल एक्स के 60 करोड़ यूजर होने का दावा किया था।