
कौन हैं फिदजी सिमो, जिन्हें OpenAI ने नियुक्त किया एप्लीकेशन CEO?
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने फिदजी सिमो को अपने 'एप्लीकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)' के रूप में नियुक्त किया है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद इस नियुक्ति की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि सिमो उन्हें रिपोर्ट करेंगी और वह अब कंपनी में शोध, कंप्यूट और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों पर ध्यान देंगे।
उन्होंने सिमो की प्रतिभा और कंपनी के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता की जमकर तारीफ की है।
परिचय
कौन हैं फिदजी सिमो?
सिमो का जन्म फ्रांस के सेते नामक शहर में हुआ था। उन्होंने फ्रांस के मशहूर बिजनेस स्कूल HEC से पढ़ाई की है।
पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका में तकनीक क्षेत्र में करियर शुरू किया। उनके पास नेतृत्व, संचालन और उत्पाद से जुड़ा खास अनुभव है।
उन्होंने मेटा में एक दशक तक काम किया और कई बड़े प्रोडक्ट्स का नेतृत्व किया। OpenAI में भी उनसे कंपनी के पारंपरिक कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।
करियर
करियर की उपलब्धियां
मेटा छोड़ने के बाद सिमो इंस्टाकार्ट की CEO बनीं और कंपनी को आगे बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने हेल्थ रिसर्च और क्लिनिक संस्था मेट्रोडोरा की सह-स्थापना की और वहां अध्यक्ष की भूमिका निभा रही हैं।
सिमो OpenAI और शोपिफाई के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं। तकनीक और संचालन के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव ने ही उन्हें OpenAI जैसे बड़े संगठन में यह नई जिम्मेदारी दिलाई है।
काम
इंस्टाकार्ट में बनी रहेंगी CEO
OpenAI में शामिल होने के बावजूद सिमो अगले कुछ महीनों तक इंस्टाकार्ट की CEO बनी रहेंगी।
इसके बाद वह कंपनी में बोर्ड अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने इंस्टाकार्ट टीम को धन्यवाद दिया है और कहा है कि आने वाले नए CEO को पूरा सहयोग देंगी।
सोशल मीडिया पर उन्होंने OpenAI में शामिल होने को एक बड़ा अवसर बताया और ऑल्टमैन का आभार भी जताया। वह OpenAI के विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
So excited to be joining @openai and contributing to its mission. Thank you @sama for the opportunity- it will be such a privilege to work with such a talented team on one of the most important and ambitious endeavors in history.
— Fidji Simo (@fidjissimo) May 8, 2025
I’ll remain CEO of @Instacart for the next few… https://t.co/hDV3QhQrxj