
एलन मस्क से झगड़ा खत्म करना चाहते हैं सैम अल्टमैन, कहा- चलों दोस्त बनें
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।
बताया जा रहा है ऑल्टमैन का इसके पीछे मस्क के साथ विवाद खत्म कर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) हासिल करने की दिशा में काम करना है।
हाल ही में एक्स पर दोनों के बीच हुई बातचीत डोनाल्ड ट्रंप पर उनके बदलते विचारों को दर्शाने के साथ पुरानी दुश्मनी खत्म होने की तरफ इशारा करती है।
बातचीत
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर क्या हुई बातचीत?
एलन मस्क और ऑल्टमैन के बीच एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करने वाले अपने पिछले रुख को लेकर बातचीत शामिल थी।
इसकी शुरुआत करते हुए मस्क ने Y कॉम्बिनेटर के सह-संस्थापक पॉल ग्राहम की एक पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा था, "ट्रंप को हराने के लिए सैम ऑल्टमैन से ज्यादा कुछ नहीं किया गया है।"
उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल्टमैन ने कहा, "हम दोनों गलत थे या कम से कम मैं निश्चित रूप से गलत था।"
दोस्ती
मस्क से दोस्ती करना चाहते हैं ऑल्टमैन
ऑल्टमैन 2022 में मस्क के एक ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा था, "मैं उस आदमी (डोनाल्ड ट्रंप) से नफरत नहीं करता, लेकिन यह समय है कि ट्रंप अपनी टोपी लटका दें और सूर्यास्त की ओर रवाना हो जाएं।"
OpenAI के प्रमुख ने मस्क से पुराना विवाद खत्म करने के संकेत देते हुए लिखा, "वैसे भी अगले हफ्ते मिलते हैं, चलो दोस्त बनते हैं। इतना महत्वपूर्ण है कि एक छोटे से झगड़े को बीच में आने नहीं दिया जा सकता।"
बदले सुर
दोनों के बदले सुर
2016 में दोनों ने ट्रंप की आलोचना की थी, लेकिन 2025 तक वे उनके प्रशासन के साथ जुड़ गए। मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रभार दे दिया गया।
दूसरी तरफ ऑल्टमैन ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 500 अरब डॉलर (करीब 42,500 अरब रुपये) के प्रोजेक्ट स्टारगेट की घोषणा कर सरकार के एजेंडे के साथ भी तालमेल बिठाया है।
2022 के अंत में ChatGPT के सार्वजनिक होने के ठीक बाद से ही मस्क OpenAI की आलोचना कर रहे हैं।