LOADING...
OpenAI ने GPT-4.1 मॉडल ChatGPT के सभी भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए किया पेश 
OpenAI ने GPT-4.1 मॉडल ChatGPT के सभी भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए किया पेश

OpenAI ने GPT-4.1 मॉडल ChatGPT के सभी भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए किया पेश 

May 15, 2025
08:44 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अपने GPT-4.1 मॉडल को ChatGPT के सभी भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि GPT-4.1 अब प्लस, प्रो और टीम प्लान वाले यूजर्स को मिलेगा। वहीं GPT-4.1 मिनी वर्जन को सभी मुफ्त और पेड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही GPT-4.0 मिनी को अब हटाया भी जा रहा है।

कपोेगबोू

GPT-4o से तेज है मॉडल 

OpenAI के GPT-4.1 मॉडल को GPT-4o की तुलना में तेज और अधिक सटीक बताया गया है, खासकर कोडिंग और निर्देशों को समझने में। हालांकि, OpenAI ने साफ किया है कि यह मॉडल किसी नई सोच या विशेष बुद्धिमत्ता की पेशकश नहीं करता है। कंपनी के मुताबिक, यह एक 'फ्रंटियर मॉडल' नहीं है, इसलिए इसके लिए वैसी सुरक्षा रिपोर्ट जरूरी नहीं है जैसी किसी भी ज्यादा सक्षम मॉडल के लिए होती है।

पारदर्शिता

OpenAI अब देगा ज्यादा पारदर्शिता

OpenAI ने कहा है कि वह अब अपने सभी AI मॉडल की सुरक्षा जांच के नतीजे सार्वजनिक करेगा, जिसके लिए नया सुरक्षा मूल्यांकन हब भी लॉन्च किया गया है। अप्रैल में GPT-4.1 की शुरुआत पर OpenAI को पारदर्शिता की कमी को लेकर आलोचना मिली थी। इस बीच AI कोडिंग टूल्स पर ध्यान बढ़ रहा है और खबर है कि OpenAI जल्द ही विंडसर्फ नाम के एक पॉपुलर टूल को 3 अरब डॉलर (लगभग 250 अरब रुपये) में खरीद सकती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट