
अमेरिका छुट्टी मनाने गया था हैदराबाद का परिवार, कार में जलकर 4 की मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना के हैदराबाद से छुट्टी मनाने अमेरिका गए एक भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। भारतीय परिवार अलबामा के ग्रीन काउंटी में कार से यात्रा कर रहा था, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार में आग लग गई और पूरा परिवार उसमें जल गया। हादसे में श्रीवेंकट बेजुगम, उनकी पत्नी तेजस्विनी चोलेटी और 2 बच्चे सिद्धार्थ और मृदा बेजुगम की मौत हुई है। सभी के शव बुरी तरह जल गए हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
श्रीवेंकट का परिवार टेक्सास में डलास के पास ऑब्रे के एक समुदाय सटन फील्ड्स में रहता था। वे पिछले सप्ताह अपने रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा गए थे। 4 जुलाई को जब वे अटलांटा से डलास लौट रहे थे, तभी ग्रीन काउंटी में गलत लेन में दौड़ रहे एक मिनी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद उनकी कार में आग लग गई, जिससे सभी सदस्यों की कार में जलकर मौत हो गई।
जांच
DNA से होगी शवों की पुष्टि
अधिकारियों का कहना है कि परिवार के शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में उनका DNA परीक्षण किया जाएगा और फोरेंसिक जांच होगी। प्रवासियों के शवों को वापस भेजने का काम करने वाली गैर-लाभकारी संस्था टीम एड शव को भारत भेजने के लिए उनके परिवार की सहायता कर रही है। बताया जा रहा है कि शवों का अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया जाएगा।
हादसा
पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा
सितंबर 2024 में, डलास के पास अन्ना में कई वाहनों की टक्कर में 4 भारतीय नागरिकों की जलकर मौत हो गई थी। वे कारपूलिंग कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी SUV को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें आग लग गई। अगस्त 2024 में टेक्सास में एक भारतीय मूल के दंपति और उनकी बेटी की कार हादसे में मौत हो गई थी, जबकि उनका किशोर बेटा बच गया था।